Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी और अवंतिका की शादी आज, ये है लोकेशन

मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी और अवंतिका की शादी आज, ये है लोकेशन

हल्द्वानी। लोकप्रिय यू-ट्यूबर सौरभ जोशी और हल्द्वानी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट अवंतिका भट्ट की शादी को लेकर चल रहा सस्पेंस अब लगभग खत्म हो गया है। विश्वस्त पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 25 नवंबर, यानी आज (मंगलवार) को दोनों सात फेरे लेने जा रहे हैं। विवाह स्थल ऋषिकेश का अलोहा रिसार्ट है, जहां परिवार के कुछ लोग शामिल हैं।

हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलीविया कॉलोनी निवासी सौरभ जोशी के विवाह से जुड़े कई वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन परिवारिक सदस्यों के चुप रहने से सारा कार्यक्रम गोपनीय बना हुआ था।

अवंतिका भट्ट, जो नवाबी रोड क्षेत्र की निवासी हैं, शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रकाश भट्ट की बेटी और पेशे से सीए हैं। बीती 17 नवंबर को शाकुंतलम बैंक्वेट हॉल में आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में विधायक सुमित हृदयेश सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की थी। सौरभ भी इस कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ सहभाग हुआ था।

त्रिजुगीनारायण मंदिर में भी रही विवाह की चर्चा

चर्चा है कि रुद्रप्रयाग जिले स्थित प्रसिद्ध त्रिजुगीनारायण मंदिर में भी विवाह हो सकता है। जहां सीमित संख्या में करीब 10-15 परिजन ही शामिल होंगे। यह वही मंदिर है जहां भगवान विष्णु की उपस्थिति में भगवान शिव और देवी पार्वती का पौराणिक विवाह संपन्न हुआ। माना जाता है, इसलिए इसे शादी के लिए अत्यंत शुभ स्थल माना जाता है। हालांकि ऋषिकेश में ही विवाह होने की पुष्टि हुई है।

तीन दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी, हल्द्वानी में जुटेंगी हस्तियां

इधर, हल्द्वानी में रिसेप्शन की तैयारी तेजी से चल रही है। रामपुर रोड स्थित पॉम ग्रीन बैंक्वेट हॉल में 3 दिसंबर, बुधवार को भव्य रिसेप्शन पार्टी आयोजित होगी, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। इस पार्टी में भी शहर के चुनिंदा मेहमानों को फिलहाल मौखिक आने का न्यौता मिल चुका है। इस पार्टी ने बॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियां और यू-ट्यूबर भी शिरकत कर सकती हैं।

सौरभ की शादी से पहले फाग और शगुन आखर का गायन

देश के महशूर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी की शादी से पहले उनके घर पर चल रहे संगीत कार्यक्रमों ने कुमाऊं के लोगों को भी प्रभावित किया है। संगीत के दौरान पहाड़ी वेशभूषा में वृद्धजनों की ओर से शगुन आखर और फाग गाए गए। इसका सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पहाड़ की संस्कृति एवं परंपरा से जुड़ाव देख लोग सौरभ व उनके परिवार की सराहना कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में सौरभ जोशी की शादी को लेकर हो रही तैयारी जमकर ट्रेंड कर रही है। इसी बीच उनके घर पर बीते दिन संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें कुमाउनी संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा में लोग शामिल हुए। यहां बुजुर्ग महिलाओं ने फाग गीतों का गायन करते हुए शगुन आखर भी गाए। वहीं पहाड़ी गीतों पर डीजे की धुन में परिवार एवं स्थानीय लोगों ने ठुमके भी लगाए। एक सप्ताह के भीतर ही सौरभ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments