Friday, January 2, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandमुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय-वित्त समिति की बैठक, दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं...

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय-वित्त समिति की बैठक, दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय-वित्त समिति की बैठक, दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति Expenditure-Finance Committee meeting chaired by Chief Secretary, two important projects approved

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में व्यय-वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दो प्रमुख विकास योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई — ऋषिकेश में जानकी सेतु के निकट राफ्टिंग मैनेजमेंट सेंटर के निर्माण और डोईवाला-दूधली मोटर मार्ग को डबल लेन में विस्तारित करने की परियोजना।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि राफ्टिंग मैनेजमेंट सेंटर का डिज़ाइन पर्वतीय संस्कृति को दर्शाने वाला हो तथा ग्रीन बिल्डिंग मानकों का पालन करे। उन्होंने यह भी कहा कि यह केंद्र आत्मनिर्भर (सेल्फ-सस्टेनेबल) होना चाहिए, जिससे संचालन व रखरखाव के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन स्वयं जुटाए जा सकें।

बैठक में बताया गया कि राफ्टिंग मैनेजमेंट सेंटर की अनुमानित लागत ₹4404.27 लाख है। निर्माण पूर्ण होने के बाद, यह केंद्र ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से राफ्टिंग पॉइंट्स की लाइव निगरानी, परमिट जारी करने, समय-सारिणी प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण जैसे कार्यों में सहायता करेगा।

इसके अतिरिक्त, समिति ने ₹1306.64 लाख की लागत से डोईवाला-दूधली मोटर मार्ग को डबल लेन में बदलने की परियोजना को भी स्वीकृति दी।बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्रीधर बाबू अद्दांकी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments