Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeExclusive Storyरजत जयंती वर्ष में नैनीसैनी एयरपोर्ट का विस्तार उत्तराखंड के विकास की...

रजत जयंती वर्ष में नैनीसैनी एयरपोर्ट का विस्तार उत्तराखंड के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

प्रदेश के माननीय पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज पिथौरागढ़ पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने नैनीसैनी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण एवं उन्नयन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष में नैनीसैनी एयरपोर्ट का विकास राज्य सरकार की एक ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर 2025 को उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर राज्य सरकार एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के मध्य नैनीसैनी एयरपोर्ट, पिथौरागढ़ के अधिग्रहण एवं विकास हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह MoU देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, जो इस परियोजना के महत्व को दर्शाता है।

WhatsApp Image 2025 12 22 at 8.27.16 PM

माननीय मंत्री ने जानकारी दी कि इस समझौते के अंतर्गत AAI द्वारा नैनीसैनी एयरपोर्ट का चरणबद्ध तरीके से विस्तार एवं आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिससे भविष्य में बड़े विमानों का संचालन संभव हो सकेगा। वर्तमान में यह एयरपोर्ट लगभग 70 एकड़ भूमि पर विकसित है, जबकि 72 सीटर विमानों के नियमित संचालन के लिए लगभग 50 से 53 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है तथा शीघ्र ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
WhatsApp Image 2025 12 22 at 8.24.38 PM
माननीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए 42 सीटर विमान (एलायंस एयर) की हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। इस सेवा से न केवल देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल रही है, बल्कि स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, छात्रों एवं मरीजों को भी आवागमन में उल्लेखनीय राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि नैनीसैनी एयरपोर्ट के पूर्ण विकास के पश्चात पिथौरागढ़ जनपद देश के प्रमुख महानगरों से सीधे तौर पर जुड़ सकेगा। इससे जनपद के पर्यटन क्षेत्र को अभूतपूर्व बढ़ावा मिलेगा। आदि कैलाश, ओम पर्वत, मुनस्यारी, धारचूला, चंडाक, अस्कोट सहित अन्य प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होने से पिथौरागढ़ पर्यटन मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण गंतव्य के रूप में उभरेगा।

माननीय मंत्री ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट का विकास केवल पर्यटन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी व्यापक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आपातकालीन परिस्थितियों में हवाई संपर्क सुदृढ़ होने से राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

एयरपोर्ट निरीक्षण के उपरांत माननीय पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने विकास भवन सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने जनसामान्य एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव एवं मांगें सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को जनहित से जुड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, मेयर नगर निगम कल्पना देवलाल, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ डॉ0 दीपक सैनी, समेत पार्टी कार्यकर्ता विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments