Friday, September 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsसीएम धामी के लिए सीट छोड़ने वाले पूर्व एमएलए कैलाश गहतोड़ी का...

सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने वाले पूर्व एमएलए कैलाश गहतोड़ी का निधन

चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश का निधन होने का दुखद समाचार सामने आया है वह पिछलेकाफी समय से बीमार चल रहे थे वर्ष 2022 में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत सीट को छोड़कर अपनी राजनैतिक विरासत छोड़ उनके सारथी बने थे बीते दिनों सीएम धामी ने उनके यमुना कॉलोनी सरकारी आवास पर जाकर स्वस्थ की जानकारी ली थी सोशल मीडिया पर निधन की जानकारी साझा करते हुए सीएम धामी ने लिखा है देहरादून के मैक्स अस्पताल में शुक्रवार मॉर्निंग उनका निधन हुआ है

वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।

इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चम्पावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।

राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चम्पावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे।

ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।

विनम्र श्रद्धांजलि!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments