देहरादून: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत को समन जारी किया है। उन्हें 21 फरवरी को पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय बुलाया गया है। यह समन करोड़ों रुपये के रजिस्ट्री फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में जारी किया गया है, जिसमें क्लेमेनटाउन में 4.55 करोड़ रुपये की जमीन धोखाधड़ी के आरोप हैं।
सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्री फर्जीवाड़े की जांच के दौरान विजय सारस्वत का नाम भी सामने आया है। जांच में आरोपी समीर कामयाब और बाबर हुमायूं के साथ सारस्वत का भी नाम जुड़ा पाया गया है। ईडी अधिकारियों को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनमें विजय सारस्वत का नाम सामने आया है। यह फर्जीवाड़ा जुलाई 2023 में सामने आया था।
ईडी ने रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मामले से जुड़ी जांच के लिए विजय सारस्वत के सामने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में उनसे समीर कामयाब और हुमायूं परवेज के साथ उनके कनेक्शन के बारे में भी सवाल किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, अगस्त 2024 में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी को संपत्ति और मनी ट्रेल से संबंधित दस्तावेज मिले थे, जिनकी जांच में विजय सारस्वत का नाम सामने आया। अब ईडी यह जांच करेगा कि कांग्रेस नेता का नाम रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के आरोपियों के साथ कैसे जुड़ा।