Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsकवि कुमार विश्वास हरकी पैड़ी से करेंगे जय श्री राम

कवि कुमार विश्वास हरकी पैड़ी से करेंगे जय श्री राम

हरकी पैड़ी पर राम कथा की रस धारा बहेगी Dr Kumar Vishwas कवि कुमार विश्वास बुधवार हरिद्वार पहुंचे चुके है। पहली बार हरिद्वार में गंगा सभा ऐसा आयोजन कर रही है लोकसभा चुनाव उत्तराखंड में पहले चरण में मतदान किया जा चूका है दूसरे चरण में मतदान शुक्रवार को होगा कवि कुमार विश्वास पहली बार माँ गंगा के मालवीय घाट पर श्री राम कथा तीन दिनों तक करेंगे Dr Kumar Vishwas The Poet The Farmer The Writer The Motivator कवि कुमार विश्वास हमेशा राजनीती पर कटाक्ष करते देखे गए है ऐसे में माँ गंगा के धाम में रामकथा में पहली बार ऐसे आयोजन में शामिल हो रहे है।

Dr Kumar Vishwas The Poet The Farmer The Writer The Motivatorगंगा सभा की ओर से राम कथा आयोजन की तैयारियां पूरी होने के बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए आयोजन वाली जगह पर पुलिस जवान लगाए है। वीरवार से तीन दिन शनिवार तक गंगा आरती के बाद हजारों लोग राम कथा सुनेगे। राम कथा के पीछे की कहानी में बिलकुल अलग है एक साल पहले 2023 में कवि कुमार विश्वास अपने परिजनों के साथ चार धाम यात्रा में उत्तराखंड आए थे गंगा सभा में लिए गए संकल्प को एक साल बाद पूरा करने के लिए वो हरी की नगरी में राम कथा में शामिल हो रहे है

कवि कुमार विश्वास कहते है वो सौभाग्य शाली है माँ गंगा की लहरों के बीच उनको प्रभु श्री राम कथा का श्रवण करने का मौका मिला है देश की युवा शक्ति आज राम रस की धारा का आचमन कर रही है सनातन धर्म में आस्था का संगम माँ गंगा को समर्पित राम कथा को लेकर काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूँ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments