Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandमंजुल सिंह माजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में दून सुपर किंग ने दून चौलंजर्स...

मंजुल सिंह माजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में दून सुपर किंग ने दून चौलंजर्स को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

देहरादून, 16 दिसंबर। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मंजुल सिंह माजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए आज एलिमेंटर मुकाबले में दून सुपर किंग बनाम दून चेलेंजर्स के बीच खेला गया। दून सुपर किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून चेलेंजर्स को 8 विकेट से परास्त कर सेमी फाइनल में प्रवेेश किया।


मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार परिषद के अध्यक्ष कर्नल अजय कोठियाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया और पत्रकारों के बीच आयोजित अंतर क्रिकेट मैच में खेल भावना, अनुशासन व टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डाला।

कर्नल कोठियाल ने पत्रकारों द्वारा खेल के प्रति दिखाई गई ऊर्जा और उत्साह की उन्होंने सराहना की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दून चेलेंजर्स 12.5 ओवर में मात्र 55 रन पर सिमट गई। दून चेलेंजर्स के ओपनिंग बल्लेबाज सचिन व अंकित चौधरी ने शुरूआत में बहुत तेजी से स्कोर बनाया। लेकिन बाद के बल्लेबाज जल्दी सिमटने लग गए। दून चेलेंजर्स की ओर से बल्लेबाज अंकित चौधरी ने 15 रन, ठाकुर नेगी ने 11, विकास गुसाईं ने 9 व सचिन ने 7 रन बनाए, महेश पांडेय ने 3, कुलदीप रावत व गौरव गुलेरी ने 2-2 रन व संदीप ने 1 रन बनाए।

दून सुपर किंग के गेंदबाज सोहन परमार व सुरेन्द्र सिंह डसीला ने 3-3 विकेट लिए, दीपक पुरोहित ने 2, मनीष डंगवाल व मातबर सिंह कण्डारी ने 1-1 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दुन सुपर किंग के बल्लेबाजों ने 8.1 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दून सुपर किंग के बल्लेबाज मनीष डंगवाल ने शानदार पारी खेलते हुए 35 रन , सोहन सिंह परमार ने 5 व दीपक पुरोहित ने 3 बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया।

दून चेलेंजर्स के गेंदबाज ठाकुर नेगी ने 2 विकेट लिए।

खेल निर्णायक अनीस अहमद, आयुष नेगी, प्रियांश नेगी ने निभाई। कमेंट्री बाक्स में राजेश बहुगुणा, वीके डोभाल ने निभाई।

इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मौ. असद, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, पूर्व अध्यक्ष अजय राणा, पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा, वरिष्ठ सदस्य अरूण शर्मा आदि मौजूद रहे।

अभय सिंह कैंतुरा
खेल संयोजक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments