विकासनगर: सहसपुर के टीचर्स कॉलोनी के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी 19 नवंबर को कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि नवजात का केवल ऊपरी हिस्सा बरामद हुआ है…जबकि धड़ का निचला हिस्सा अभी तक नहीं मिला। शव को कुत्तों ने क्षतिग्रस्त किया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव कुत्तों द्वारा खाली प्लाट में लाया गया था। कोतवाली सहसपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक विकास रावत ने कहा कि नवजात की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उप निरीक्षक विजय थपलियाल ने मौके पर पंचायतनामा कार्रवाई की और शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी, विकासनगर भेजा गया।
एसएसआई के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली सहसपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


