डीएम जनता दरबार बना जन का विश्वास साकार हो रहा धामी सरकार का प्रयास जनसमस्याओं का त्वरित समाधान बना जनता दरबार की पहचान: डीएम सविन बंसल
जमीन विवाद से लेकर जीवनरक्षक इलाज तक, 151 में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण
देहरादून, जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दरबार में नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं, जहां 151 जनशिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से जनता दर्शन कार्यक्रम आमजन के लिए विश्वास का माध्यम बनता जा रहा है।
🔹 प्रमुख मामलों पर तत्काल कार्रवाई
- मोबाइल टावर विवाद: अधोईवाला निवासी सुशीला देवी की भूमि पर 2007 से स्थापित मोबाइल टावर का एग्रीमेंट समाप्त और 2017 से किराया भुगतान बंद, गुहार पर डीएम ने टावर सील कराने के निर्देश दिए।
- भूमि सीमांकन समाधान: दो वर्षों से परेशान 75 वर्षीय राकेश तलवाड़ को निगम और निजी भूमि विवाद में सीमांकन कराकर भूमि कब्जा दिलाया गया। बुजुर्ग ने डीएम को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया।
- गुंडा एक्ट में कार्रवाई: मोहल्ले वालों की शिकायत पर आदतन अपराधी दिव्यकांत लखेडा पर गुंडा एक्ट में वाद दायर करने और फास्ट ट्रैक सुनवाई के आदेश। शिकायत में पीड़ित मां भी स्वयं उपस्थित रहीं।
- बुजुर्ग की पेंशन बहाल: बाबूलाल (84 वर्ष) की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी को एरियर सहित वृद्धावस्था पेंशन जारी करने के निर्देश।
स्वास्थ्य और मानव सेवा से जुड़े निर्णय
- किडनी पीड़िता रीतू को कोरोनेशन अस्पताल में निःशुल्क भर्ती का आदेश।
- फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित सुनील, गंगोत्री गुप्ता, 83 वर्षीय मुन्नालाल, प्रेमनाथ सिंह की पोती के मामलों में रायफल क्लब फंड से आर्थिक सहायता का प्रस्ताव मांगा।
- असहाय डेन्डो देवी को आधार कार्ड बनाने हेतु बायोमैट्रिक बाधा का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश।
महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा पर प्रभावी संज्ञान
- हरप्रीत कौर ने पति द्वारा उत्पीड़न व बच्चों को जान से मारने की धमकी की शिकायत की, एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश।
- ऋषि विहार माजरी माफी में महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले अपराधी के खिलाफ गुंडा एक्ट में वाद दर्ज।
प्रशासनिक लापरवाही पर कठोर रुख
- उद्योग विभाग के एक प्रकरण में जीएमडीआईसी अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोका गया।
डिजिटल एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी
- सीमांत क्षेत्र कथियान के 15 गांवों की नेटवर्क समस्या के समाधान हेतु बीएसएनएल टावर लगाने की कवायद शुरू।
सामाजिक न्याय और आधारभूत सेवाएं
- 84 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा बेटों पर संपत्ति हड़पने की शिकायत पर भरण-पोषण का वाद दर्ज करने के आदेश।
- 68 वर्षीय अशोक धवन की कोर्ट के आदेशों के अनुपालन न होने पर सीओ सिटी को कार्रवाई के निर्देश।
- जनता दरबार में आए 6 पीड़ितों की ऑनलाइन एफआईआर मौके पर ही दर्ज करवाई गई।
दैवीय आपदा व अवसंरचना संबंधी निर्देश
- कावली रोड, शिव कॉलोनी, लाखमंडल, पिंगवा लिंक रोड, ग्राम सैबूवाला, ग्राम कुन्ना आदि क्षेत्रों से दैवीय आपदा व क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की शिकायतें मिलने पर एसडीआरएफ मापदंडों के तहत राहत दिलाने के आदेश।
- प्राथमिक विद्यालय भटाड के क्षतिग्रस्त भवन पर शिक्षा विभाग को रिपोर्ट देने के निर्देश।
- एलोपैथिक चिकित्सालय भटाड में डॉक्टर व फार्मासिस्ट की तैनाती के अभाव पर सीएमओ से जवाब तलब।
परिवहन और अतिक्रमण
- देहरादून-जौली-थानों मार्ग पर बस सेवा बंद होने की शिकायत पर परिवहन महानिदेशक को संचालन बहाल करने के आदेश।
- हरिपुर नवादा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण व कारगी चौक एनएच-7 पर अवैध निर्माण पर एसडीएम और एमडीडीए को तत्काल कार्रवाई के निर्देश।
अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, एसडीएमए स्मृता परमार, एसडीएम कुमकुम जोशी, उपनगर आयुक्त संतोष कुमार पांडे, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।