देहरादून महिला अपराध पर सुरक्षित संदेश देने की पहल के रूप में पलटन बाजार में पिंक पुलिस बूथ का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करवाने वाले देहरादून के डीएम सबीन बंसल इन दिनों गुड वर्क करते देखे जा रहे है
देहरादून का पलटन बाजार महिला वर्ग के लिए बेहद संवेदनशील जगह के रूप में ऐसा बाजार है रोजाना यहां हजारों की संख्या में महिलाएं शोपिंग से लेकर जरूरत का सामान खरीदारी के लिए आती है
पिछले कुछ समय में पलटन बाजार सुरक्षित महिला वर्ग को संदेश देने में कामयाब नही रहा था इसके पीछे महिला अपराध की कुछ ऐसी बातें थी जो सुरक्षित महिला वर्ग का संदेश देने में कामयाब नही हो रही थी
डीएम देहरादून एक्टिव मोड पर वर्क आउट करते नजर आए तो सरकारी अफसरों की टीम को भी ग्राउंड पर काम किए जाने को उतरना ही पड़ा देहरादून में सरकारी अस्पतालों की दशा से लेकर सड़कों पर ट्रैफिक दवाब को लेकर डीएम देहरादून पब्लिक को डिलीवरी देते नजर आए है
देहरादून में महिला सुरक्षा का सुरक्षित संदेश देने के लिए डीएम देहरादून की पिंक बूथ पर पहल को महिला वर्ग के बीच काफी अच्छा रिस्पोंस देखा जा रहा है