Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyसूबे में कलस्टर विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू रूद्रप्रयाग में तीन...

सूबे में कलस्टर विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू रूद्रप्रयाग में तीन कलस्टर विद्यालयों के लिए 7 करोड़ मंजूर प्रत्येक जनपद में एक आवासीय कलस्टर विद्यालय बनेगा

सूबे में कलस्टर विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू
रूद्रप्रयाग में तीन कलस्टर विद्यालयों के लिए 7 करोड़ मंजूर
प्रत्येक जनपद में एक आवासीय कलस्टर विद्यालय बनेगा

देहरादून, 03 मार्च 2025 उत्तराखंड में कलस्टर विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने कलस्टर विद्यालय योजना के तहत रूद्रप्रयाग जिले में तीन विद्यालयों के लिए 7.48 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि का उपयोग विद्यालयों में भवन निर्माण और अन्य आवश्यक अवस्थापना कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक जनपद में एक कलस्टर विद्यालय को आवासीय सुविधा युक्त बनाने की योजना भी तैयार की गई है।

राज्य सरकार ने विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने के उद्देश्य से प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप कलस्टर विद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कलस्टर विद्यालयों को एक हब के रूप में विकसित करना है, जहां आस-पास के कम छात्र संख्या वाले और संसाधनों की कमी वाले विद्यालयों को एकजुट किया जाएगा। इससे कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को एक ही छत के नीचे बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सकेंगी।

राज्य सरकार ने इस योजना को साकार करने की दिशा में कदम उठाते हुए रूद्रप्रयाग जनपद में तीन विद्यालयों को कलस्टर विद्यालय बनाने के लिए 7.48 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इनमें से राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार को 1.50 करोड़ रुपये, राजकीय इंटर कॉलेज कोटमा, ऊखीमठ को 2.98 करोड़ रुपये, और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्तमुनि को 2.99 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। इन धनराशियों से विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, स्टॉफ कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष, प्रयोगशालाएं, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, शौचालय ब्लॉक और सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों के लिए अवस्थापना खंड डाकपत्थर, सिंचाई विभाग को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है, और शीघ्र ही इन विद्यालयों में निर्माण कार्य के लिए धनराशि जारी की जाएगी। इन तीनों विद्यालयों को एक समृद्ध कलस्टर विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां छात्र-छात्राओं को सभी विषयों के शिक्षक, प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर लैब, खेल और अन्य गतिविधियां, साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

इस योजना के तहत प्रत्येक जनपद में एक कलस्टर विद्यालय को आवासीय सुविधा युक्त बनाने की भी योजना है। पहले चरण में, राज्य के दूरस्थ और भौगोलिक दृष्टि से कठिन पांच जनपदों में एक-एक कलस्टर आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे, ताकि वहां के छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

बयान:
“राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में कलस्टर विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रूद्रप्रयाग जनपद में तीन विद्यालयों के लिए 7.48 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इन विद्यालयों को संसाधन-संपन्न बनाया जाएगा, जहां शिक्षकों और अन्य स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था होगी।”
डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments