प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन के तत्वावधान में जनपद चम्पावत में विविध सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मैराथन दौड़ से हुई, जो मुख्य बाजार, चम्पावत से ललुवापानी तक आयोजित की गई। मैराथन दौड़ में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालिका वर्ग में अनीशा चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि गीतिका माहरा ने द्वितीय एवं मोनिका बिष्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, बालक वर्ग में पंकज बोहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ठाकुर सिंह द्वितीय स्थान पर रहे और सोनू बिष्ट ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का उत्साह और खेल भावना देखने योग्य रही। विजयी धावकों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
मैराथन के उपरांत जिला चिकित्सालय, चम्पावत में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 110 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर जरुरतमंदों के जीवन में योगदान दिया। इसमें क्षेत्रीय जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानव सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान शिविर में चिकित्सकों एवं चिकित्सा टीम का विशेष सहयोग रहा।
सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन की ट्रस्टी गीता धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से विजयी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों एवं चिकित्सा टीम के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने फाउंडेशन से जुड़े सभी सदस्यों को आयोजन की सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी।
फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में सेवा, स्वास्थ्य और जागरूकता की भावना को मजबूत करना है। इसी क्रम में ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहेंगे, ताकि युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा मिले और समाज में सहयोग एवं सहभागिता का वातावरण और अधिक सुदृढ़ हो।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्याम नारायण पाण्डेय, जिला अध्यक्ष भाजपा चम्पावत गोविन्द सिंह सामन्त, नगर पालिका अध्यक्ष चम्पावत प्रेमा पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश चन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री भाजपा चम्पावत मुकेश कलखुड़िया, जिला उपाध्यक्ष भाजपा चम्पावत कैलाश अधिकारी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा चम्पावत हिमेश कलखुड़िया, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा चम्पावत श्री अम्बादत्त फुलारा, जिला पंचायत सदस्य शक्तिपुरबुंगा कृष्णानन्द जोशी, मण्डल अध्यक्ष नगर चम्पावत सुनील पुनेठा, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण चम्पावत प्रकाश बिनवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धूरा सुन्दर बोहरा, भाजपा कार्यकर्ता चम्पावत हरीश मिश्रा एवं हरगोविन्द बोहरा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।