दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएं। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही अलग-अलग एजेंसियां एग्जिट पोल जारी हो गए है दिल्ली विधानसभा चुनाव में आए एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार बनाते हुए नज़र आने के करीब देखी जा रही है एग्जिट पोल शुरुआती रुझानों में दिल्ली में भाजपा सरकार की तरफ जनादेश जाता हुआ नज़र आ रहा है लेकिन ये अभी सिर्फ एग्जिट पोल है अगर ये नतीजों में बदले तो दिल्ली में भाजपा सरकार से देश की राजनीती में बड़ा बदलाव होगा बीजेपी अपनी जीत को लेकर शुरुवात से कॉन्फिडेंस नज़र आई है आप के केजरीवाल पुरे चुनाव में कॉन्फिडेंस नज़र नहीं आया है ऐसे में आ रहे एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार बनाते हुए सबसे आगे है हलाकि कई बार एग्जिट पोल के अनुमान गलत भी साबित हुए है

पीपल्स इनसाइट पोल
पीपल्स इनसाइट पोल के अनुसार दिल्ली में इस बार भाजपा को 25-29, आप को 40-44 और कांग्रेस 0-1 सीट पर बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है।
मैट्रिज एग्जिट पोल
Exit Poll Delhi: मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में इस बार भाजपा को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। एजेंसी ने आप को 32 से 37, भाजपा को 35 से 40 और कांग्रेस को 0-1 सीट दी है।