Friday, December 19, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अगले 15 दिनों में चालू होगा:मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम...

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अगले 15 दिनों में चालू होगा:मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम से मांगा समय, राजधानी में पहुंचने में लगेंगे 2 घंटे

दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे अगले 15 दिनों में चालू हो जाएगा। एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी से समय मांगा गया है।

गडकरी ने बताया कि एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय मौजूदा 6.5 घंटे से घटकर मात्र दो घंटे रह जाएगा। यह 212 किलोमीटर लंबा छह लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

परियोजना को 2020 में मंजूरी दी गई थी

चार खंडों में विभाजित यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई) से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला में खेकरा स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) इंटरचेंज, बागपत, शामली और सहारनपुर होते हुए उत्तर प्रदेश से गुजरकर देहरादून तक जाएगा।

परियोजना में पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। गणेशपुर से देहरादून तक के हिस्से में वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाई गई है। इसके अलावा छह पशु अंडरपास, हाथियों के लिए दो विशेष अंडरपास, दो बड़े पुल और 13 छोटे पुलों का निर्माण किया गया है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 2020 में मंजूरी दी गई थी, जबकि पीएम मोदी ने दिसंबर 2021 में एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी थी। एक्सप्रेसवे के चालू होने से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी, बल्कि उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments