देहरादून। आज कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीते दिन मुख्यमंत्री धामी द्वारा अंकिता भंडारी मामले पर की गई प्रेस वार्ता पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तैयारी के साथ पत्रकार वार्ता में आए थे, वह सवाल अनुत्तरित रह गए हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आज धामी सरकार से हमारे जो प्रश्न कल थे, आज भी वही जायज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज सरकार के कई ब्यूरोक्रेट्स सरकार की तरफ से अंकिता मामले पर सफाई दे रहे हैं, लेकिन जो प्रश्न पूछे जा रहे हैं, आखिर उनका क्यों जवाब नहीं दिया जा रहा है।
गोदियाल ने सीएम से जवाब मांगा कि:
- आखिर अंकिता भंडारी का शव नहर से निकाले जाने के बाद रिसोर्ट पर किसके आदेश पर बुलडोजर चलाया गया था?
- इस मामले में SIT में 90 से ऊपर गवाह बने, लेकिन कितनों ने आखिर गवाही दी? सरकार को यह उत्तर भी देना चाहिए।
कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर रिटायर जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, “हम रिटायर जज की निगरानी में सीबीआई जाँच की मांग करते हैं, ताकि पूरे मामले का पर्दाफाश हो और दिवंगत अंकिता भंडारी को न्याय मिले।”


