Thursday, October 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsदेहरादून :एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 8 लाख की अफीम...

देहरादून :एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 8 लाख की अफीम के साथ नशा तस्कर को लिया शिकंजे में।

देहरादून। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस आदेश के क्रम में सीओ परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल उत्तराखण्ड की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली गदरपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए नबाबगंज रोड, ग्राम अलखदेव के पास से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से करीब 2 किलो अवैध अफीम बरामद हुई।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह अफीम उत्तर प्रदेश के नबाबगंज से लाया है और इसको गदरपुर क्षेत्र मे बेचने ले जा रहा था। टीम द्वारा पूछताछ में अन्य  कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त में भवदीप सिंह पुत्र मालकीत सिंह निवासी मकान नंबर 160 नबाबगंज थाना बिलासपुर, उत्तर प्रदेश शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की गई है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536 नंबर पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments