बागेश्वर में उत्तरायणी मेले के शुभारंभ के मौके पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए लोगों का दिल जीत लिया। मेले के शुभारंभ के दौरान, कमिश्नर रावत ने मंच से गीत प्रस्तुत की, जिससे वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद, लोगों की फरमाइश पर उन्होंने जिले के छाना बिलौरी गांव से जुड़ा प्रसिद्ध कुमाउनी गीत “झन दिया बौज्यू छाना बिलौरी लागला बिलौरी का घामा…” गाया।
उत्तरायणी कौतिक के शुभारंभ के लिए कुमाऊं कमिश्नर रावत बागेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने तहसील परिसर से निकली झांकी को हरी झंडी दिखाई। फिर वह झांकी के साथ बाजार में पैदल चलते हुए नुमाइशखेत मैदान तक गए, जहां उन्होंने मेले का औपचारिक शुभारंभ किया और सांस्कृतिक मंच का भी उद्घाटन किया। इस दौरान, मेले में आए लोगों ने उनसे गीत गाने की फरमाइश की, और कमिश्नर रावत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए कुमाउनी गीत गाया, जिसका वहां उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।