Thursday, December 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsडीएलएड एडमिशन एग्जाम 29 शहरों में आयोजित होगी

डीएलएड एडमिशन एग्जाम 29 शहरों में आयोजित होगी

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 22 नवंबर को प्रदेश के 29 शहरों में किया जाएगा। परीक्षा को लेकर गुरुवार को परिषद के सभागार में 29 नोडल अधिकारी और नोडल केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रतिभाग किया गया।

सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 151 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 22 नवम्बर को सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक होगी। परीक्षा में 40571 अभ्यर्थी पंजीकृत है। उन्होंने नोडल अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा निर्देशदिए।

कहा कि प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी अपने चयनित परीक्षा शहर के नोडल केन्द्र में 20 व 21 नवम्बर को ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, दो फोटो, फोटोयुक्त आईडी, शपथ पत्र सहित उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अपर सचिव बीएमएस रावत, उप सचिव सुषमा गौरव और शैलेन्द्र जोशी शोध अधिकारी की मौजूदगी में नकल विहीन व पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराने पर जोर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments