देहरादून। साइबर ठगों ने आरटीओ चालान का फर्जी लिंक भेजकर दून के एक व्यक्ति से 3.68 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में केदारपुरम, एमडीडीए डिफेंस कॉलोनी निवासी सुबोध रावत ने बताया कि 27 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। इसमें आरटीओ चालान का नाम देकर एक लिंक भेजा गया था। जैसे ही उन्होंने लिंक खोला तो वह फोन में स्टॉल हो गया।
इसके बाद उनके बैंक खाते से ट्रांजेक्शन शुरू हो गए। ठगों ने चार अलग-अलग किस्तों में रकम निकाली। खाते में जमा रकम के साथ साइबर ठगों ने दो एफडी तोड़कर उनकी रकम भी ट्रांसफर कर ली।
खाते से लगातार रुपये कटने के मैसेज देख पीड़ित के होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन और थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


