देहरादून उत्तराखंड में साइबर अटैक के चलते सरकारी सिस्टम पूरी तरह बंद रहा वीरवार को हुए साइबर अटैक से उत्तराखंड का सरकारी वेबसाइट से लेकर सीएम हेल्पलाइन सहित पूरा नेटवर्क प्रभावित रहा लोगो को भारी परेशानी देखने को मिली1
सीएम हेल्पलाइन से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री का काम भी बंद रहा। देर रात तक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में विशेषज्ञों की टीम साइबर हमले से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थीं। साइबर हमले की खबर जैसे ही सचिव आईटी नितेश झा, आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल को मिली तो वह पूरी टीम के साथ आईटीडीए पहुंच गए।
नितेश झा, सचिव आईटी ने बताया की यूके स्वान को चला दिया गया है। बाकी को भी विशेषज्ञों की टीम ठीक करने में जुटी है। साइबर हमले के कारणों की भी पड़ताल की जाएगी।