हल्द्वानी में गोली कांड के बाद अब भाजपा ने किया अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को निष्कासित
हल्द्वानी में हुए गोलीकांड के बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बताए जा रहे अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था और अनुशासन से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। अमित बिष्ट के निष्कासन को संगठन की सख्त नीति के रूप में देखा जा रहा है।


