देहरादून उत्तराखंड प्रदेश में 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद में जुटा यूपीसीएल नया बिजली कनेक्शन लेने वालों को फिलहाल पुराना ही मीटर दे रहा है। उपभोक्ता सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रीपेड मीटर में सिक्योरिटी राशि लौटानी है लेकिन यूपीसीएल अभी भी बिलों में अतिरिक्त सिक्योरिटी राशि वसूल कर रहा है।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध करते किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने बीते दिनों सड़को पर मीटर तोड़ते हुए अपना विरोध किया था सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किच्छा विधायक ने कहा था वो मीटर नहीं लगने देंगे इस मामले पर राजनीती शुरू हो गयी है बीजेपी विधायक शिव अरोरा ने सबसे पहले अपने घर पर मीटर लगाए जाने की बात कही है विरोध करते बेहड़ को शिव अरोरा ने राजनैतिक रूप से मीटर लगाए जाने की बात कहने के बाद मामले पर बैक फुट में नज़र आती सियासत देखने को मिल रही है
उधम सिंह नगर हमेशा से विवादों में रहा है राजनीती की बात हो या अपने नेताओं का विरोध बीजेपी कांग्रेस दोनों दलों में आपसी गुटबाजी ऐसी है जिसका राजनैतिक पार्टी के बड़े नेता भी आज तक कोई हल नहीं कर सके है मीटर विवाद से शुरू हुई राजनीती अब निकाय चुनावो में मिली हार के बाद एक बार फिर गर्म होती देखि जा रही है बेहड़ का विरोध पार्टी में जमकर हो रहा है
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ की ओर से निकाय चुनाव को लेकर की गई आरोपों की बौछार पर अब जिलाध्यक्ष ने तीखा पलटवार किया है। जिलाध्यक्ष ने साफ कहा कि बेहड़ खुद को संगठन से ऊपर न समझें। मेयर प्रत्याशी के फार्म हाउस पर समीक्षा बैठक के नाम पर बेहड़ ने संगठन को धीमा जहर देने का काम किया है। बेहड़ को महानगर से लेकर जिलाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्षों से लंबे समय से परेशानी ही रही है। जिले में पांच विधायकों में से सिर्फ बेहड़ को उनसे परेशानी है। अगर इतनी ही दिक्कत है तो सारे पद बेहड़ संभाल लें और संगठन के लोग घर बैठ जाते हैं।