Friday, October 3, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में किया प्रतिभाग,...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में किया प्रतिभाग, राज्य की विकास योजनाओं और उपलब्धियों को साझा किया

cm pushkar singh dhami kashipur

काशीपुर, उत्तराखंड |
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रबुद्धजनों के साथ जनसंवाद स्थापित कर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में जनसहभागिता पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत@2047” विजन को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” नीति के अंतर्गत भारत की तेज़ी से बढ़ती वैश्विक स्थिति को रेखांकित किया और बताया कि भारत अब एक उपभोक्ता नहीं, बल्कि नवाचार और निर्यात का नेतृत्वकर्ता राष्ट्र बन चुका है।

उत्तराखंड में निवेश और औद्योगिक विकास की दिशा में ठोस पहल

मुख्यमंत्री ने राज्य में हुए ₹3.56 लाख करोड़ के निवेश समझौतों का उल्लेख करते हुए बताया कि इनमें से ₹1 लाख करोड़ के प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। उन्होंने राज्य में लागू की गई नई नीतियों—जैसे स्टार्टअप नीति, MSME नीति, लॉजिस्टिक नीति आदि—का ज़िक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड आज निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है।
उन्होंने यू-हब, अरोमा पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क जैसे प्रोजेक्ट्स का भी उल्लेख किया।

स्थानीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और संस्कृति को मिल रहा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने ‘एक जनपद, दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘वेड इन उत्तराखंड’, और ‘सौर स्वरोजगार योजना’ जैसी योजनाओं को स्थानीय आजीविका को सशक्त बनाने का माध्यम बताया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को नीति आयोग के SDG इंडेक्स में देश में प्रथम स्थान, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में “Achiever”, और स्टार्टअप रैंकिंग में “Leader” का दर्जा मिला है।

राज्य हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू किया गया है। इसके साथ ही, नकल विरोधी कानून ने सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता को मज़बूत किया है। राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। 9,000 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया और मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय भी लिया गया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख

धामी ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। बीते वर्षों में 200 से अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।

स्वदेशी अपनाने की अपील

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” के मंत्र को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर छोटा प्रयास देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे ले जाता है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायकगण, महापौर दीपक बाली, जनप्रतिनिधि एवं काशीपुर क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments