Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeExclusive Storyसीएम धामी ने पोखरी की साहसी छात्राओं को बताया राज्य का गौरव

सीएम धामी ने पोखरी की साहसी छात्राओं को बताया राज्य का गौरव

देहरादून।
जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी अंतर्गत विद्यालय परिसरों के समीप भालू के हमले की घटनाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने भालू के हमले में घायल छात्र आरव और साहस का परिचय देने वाली छात्राओं से दूरभाष पर बातचीत की। सीएम ने घायल छात्र का हाल जानने के साथ आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। कहा उपचार व सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने घटना के दौरान अदम्य साहस, सूझबूझ और मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए भालू से बच्चों की जान बचाने वाली साहसी छात्राओं दिव्या और दीपिका से भी फोन पर बातचीत की। उन्होंने छात्राओं की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में जिस साहस, धैर्य और जिम्मेदारी का परिचय उन्होंने दिया है, वह पूरे प्रदेश के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।

धामी ने कहा कि संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बिना अन्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना असाधारण साहस का उदाहरण है। छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य सरकार ऐसे साहसी बच्चों को सदैव प्रोत्साहित करेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन व वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से गश्त बढ़ाई जाए। विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और आबादी क्षेत्रों के आसपास सुरक्षा के अतिरिक्त पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी आवश्यक और प्रभावी कदम उठाए जाएं।

उन्होंने घायल छात्र को उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने के भी निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों से नियमित निगरानी बनाए रखने और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास कायम करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार के लिए बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और नागरिकों की जान-माल की रक्षा के लिए सरकार हर परिस्थिति में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments