उत्तराखंड में छठ पर्व की छटा, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तराखंड सहित पूरे देश में आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठी मैया बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सोमवार को मुख्य सचिव ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हुए सूर्यदेव और छठी मैया से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की।

देहरादून में आयोजित इस अवसर की तस्वीर को कई मीडिया समूहों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जा रहा है। लोगों ने इस तस्वीर को देखकर मुख्य सचिव के संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव की सराहना की है।
वहीं, सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर लोगों के अलग-अलग कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल, उत्तराखंड के मुख्य सचिव की यह तस्वीर प्रदेश में लोक संस्कृति के प्रति आस्था और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन चुकी है।



