Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मसूरी में आधारभूत संरचना सुधार को लेकर...

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मसूरी में आधारभूत संरचना सुधार को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मसूरी में आधारभूत संरचना सुधार को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में मसूरी में आधारभूत संरचना एवं नागरिक सुविधाओं में सुधार को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रोड कनेक्टिविटी, यातायात संकुलन, पर्यटन गंतव्यों के विकास, और स्थानीय नागरिक सुविधाओं को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

यातायात और सड़क व्यवस्था पर फोकस

मुख्य सचिव ने मसूरी में यातायात जाम की गंभीर समस्या पर चिंता जताते हुए वैकल्पिक मार्गों के सुधार, जैसे झड़ीपानी रोड, कैमल्स बैक रोड, लंढौर, खट्टापानी रोड के चौड़ीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग को इस पूरी प्रक्रिया का नोडल विभाग बनाया गया है।

साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि मसूरी ट्रैफिक प्लान को सख्ती से लागू किया जाए और पूर्व में संचालित गोल्फ कार्ट सेवा को फिर से शुरू किया जाए, जिससे मॉल रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके।

नए पर्यटन स्थलों की पहचान और विकास

मुख्य सचिव ने झड़ीपानी फॉल, शिखर फॉल, मॉसी फॉल जैसे स्थलों को विकसित करने के निर्देश दिए, साथ ही मसूरी क्षेत्र में नए ट्रेकिंग रूट्स और पर्यटन स्थलों की तलाश कर पर्यटन मैप तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटन का दबाव कम करने और नए गंतव्यों को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है।

पार्किंग और इको-फ्रेंडली उपायों पर बल

उन्होंने नए पार्किंग स्थलों की पहचान, किंग क्रेग पार्किंग के शीघ्र संचालन, तथा निर्माण कार्यों में पर्यावरणीय सौंदर्य को बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही ईको टोल टैक्स को FASTag के माध्यम से वसूलने और सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाने की बात कही, ताकि बिजली जाने की स्थिति में भी रोशनी बनी रहे।

र Ropeway योजना पर प्रारंभिक सर्वेक्षण

मुख्य सचिव ने मसूरी की इंटरनल कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु रोपवे की संभावनाओं पर अध्ययन कराने के निर्देश दिए हैं।


उपस्थित अधिकारी:
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव नितेश कुमार झा, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी सविन बंसल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments