मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया का किया स्वागत Chief Minister Pushkar Singh Dhami welcomed Dr. Arvind Panagariya, the Chairman of the 16th Finance Commission.
देहरादून: उत्तराखंड दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया एवं उनके प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आत्मीय स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
डॉ. पनगढ़िया के नेतृत्व में आए आयोग के प्रतिनिधिमंडल में सदस्य श्रीमती एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांति घोष, सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव के.के. मिश्रा एवं संयुक्त निदेशक सुश्री पी. अमरूथावर्षिनी शामिल थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में राज्य सरकार और वित्त आयोग के बीच बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य सरकार आयोग के समक्ष अपने वित्तीय प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। इसके पश्चात आयोग नगर निकायों, पंचायतीराज संस्थाओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी संवाद करेगा।
इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव वित्त दिलीप जावलकर तथा वित्त विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।