Friday, January 2, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'अहिल्या स्मृति मैराथन – एक विरासत, एक...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अहिल्या स्मृति मैराथन – एक विरासत, एक संकल्प’ कार्यक्रम में की सहभागिता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अहिल्या स्मृति मैराथन – एक विरासत, एक संकल्प’ कार्यक्रम में की सहभागिता

बुधवार को देहरादून स्थित पवेलियन ग्राउंड में आयोजित ‘अहिल्या स्मृति मैराथन – एक विरासत, एक संकल्प’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी युवाओं के साथ दौड़ में हिस्सा लेकर उनका उत्साह बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल समाज में जागरूकता और एकता का संदेश फैलता है, बल्कि यह एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में भी सहायक सिद्ध होते हैं।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधायक भरत चौधरी, दायित्वधारी अनिल डब्बू, श्याम अग्रवाल, हेम बजरंगी, भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments