मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ
नहरों, भवनों, सड़कों और मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए कई घोषणाएँ कीं
कुंजापुरी मेला स्थानीय विकास और पर्यटन को नई दिशा देने वाला पर्व बनेगा: मुख्यमंत्री धामी
टिहरी गढ़वाल, सोमवार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी गढ़वाल पहुंचकर नौ दिवसीय 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा अमर शहीदों की मूर्तियों एवं स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने मेले के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के विकास से जुड़ी अनेक घोषणाएँ कीं। इनमें ढालवाला में अवशेष बाढ़-सुरक्षा कार्य (400 मीटर), कुंभ मेला 2027 के तहत मुनिकीरेती में खारास्रोत गदेरे में सतह पार्किंग और एप्रोच रोड, नरेंद्रनगर में क्षतिग्रस्त नहरों का पुनर्निर्माण, नगर पंचायत तपोवन में सामुदायिक भवन निर्माण, नरेंद्रनगर में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना, बाल्मीकि बस्ती में 6 आवासों का पुनर्निर्माण, पावकी देवी (दोगी) और भुवनेश्वरी देवी मंदिर हार्डीसेरा का सौंदर्यीकरण, गुल्लरबोगी में पार्किंग निर्माण, तथा ह्वेल नदी में चेक डैम निर्माण जैसी घोषणाएँ शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां कुंजापुरी का यह ऐतिहासिक मेला लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। वर्ष 1974 से निरंतर आयोजित यह मेला व्यापार, क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को नई गति देने वाला पर्व है।
संस्कृति और आस्था के संरक्षण की दिशा में सरकार के प्रयास
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए विकास की नई राह पर अग्रसर है। राज्य सरकार भी धार्मिक स्थलों के संरक्षण, सांस्कृतिक पहचान के संवर्धन और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि पलायन राज्य की सबसे बड़ी चुनौती रही है, जिसे रोकने के लिए सरकार स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘हाउस ऑफ हिमालय’ ब्रांड के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में पहचान मिल रही है। साथ ही फार्म मशीनरी बैंक, फिल्म नीति, एप्पल मिशन, और होमस्टे योजना जैसी नीतियों से पहाड़ की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
युवाओं को रोजगार और पारदर्शिता की नई दिशा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) कानून को लागू किया है। साथ ही राज्य में सशक्त नकल विरोधी कानून लाकर 26 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शी नियुक्तियाँ प्रदान की गई हैं।
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण निवारण कानून और अवैध अतिक्रमण हटाने जैसी कार्रवाइयों से राज्य को नई पहचान मिली है। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
मेला स्थानीय संस्कृति और विकास का प्रतीक: सुबोध उनियाल
राज्य के वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मां कुंजापुरी मेला हमारी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ ही देश-प्रदेश की संस्कृति से रूबरू होने का बड़ा मंच प्रदान करता है। यह मेला सभी के सहयोग से निरंतर खेल, संस्कृति और विकास के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, मेयर नगर निगम ऋषिकेश शंभू पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा कुंवर सिंह चौहान, डीएम टिहरी नितिका खण्डेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।



