मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिए निर्देश, सीएचसी को एसडीएच में बदले जाने की प्रक्रिया जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को जन अपेक्षाओं के अनुरूप सुदृढ़ बनाने हेतु स्वास्थ्य सचिव को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा चौखुटिया स्थित 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को 50 बिस्तरों वाले उप जिला अस्पताल (एसडीएच) में परिवर्तित करने की घोषणा की गई है। इस निर्णय के शासनादेश की प्रक्रिया शासन स्तर पर प्रगति पर है।
सरकार प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस संबंध में महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जानकारी दी गई कि चौखुटिया का वर्तमान सीएचसी 30 बिस्तरों के साथ संचालित हो रहा है, जिसमें प्रतिदिन 150 से 200 मरीजों की ओपीडी होती है। साथ ही, हर माह 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का प्रसव महिला चिकित्साधिकारी द्वारा कराया जा रहा है।
फिलहाल केंद्र में कुल 7 चिकित्सक कार्यरत हैं, जिनमें 3 महिला और 4 पुरुष डॉक्टर शामिल हैं। इनमें एक दंत चिकित्सक भी मौजूद हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सप्ताह में तीन दिन विशेषज्ञों की एक टीम — जिसमें फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं — जिला अस्पताल अल्मोड़ा एवं उप जिला अस्पताल रानीखेत से सीएचसी चौखुटिया भेजी जाती है। यह टीम नियमित रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
वर्तमान में अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डेंटल चेयर और 108 एम्बुलेंस जैसी सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार के सौजन्य से चन्दन डायग्नोस्टिक केंद्र द्वारा प्रतिदिन 70 से 80 डायग्नोस्टिक जांचें निःशुल्क की जा रही हैं, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है।