मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखंड भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं ‘भारत रत्न’ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्रनिष्ठ सोच और अदम्य साहस के बल पर देश की सैकड़ों रियासतों का एकीकरण कर अखंड और सशक्त भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित के प्रति सरदार पटेल का अटल संकल्प, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और समरसता को मजबूत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उनके आदर्श और विचार आज के समय में भी प्रासंगिक हैं और हमें राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर प्रदेश के समग्र विकास और सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।


