मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी सर्किट हाउस से राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालुओं के दल को हरी झंडी दिखाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी यात्रियों को सुखद, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के साथ-साथ उनके जीवन में आध्यात्मिक शांति और आनंद का संचार करना है।
पांच दिन की इस यात्रा में 19 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। ये श्रद्धालु गंगोत्री धाम के साथ-साथ यात्रा मार्ग में आने वाले अन्य पवित्र स्थलों के भी दर्शन करेंगे। यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास केंद्रों में की गई है।
इस अवसर पर कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत, आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।