Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyचारधाम यात्रा 2025 पर चालकों की लगेगी क्लास रील बैन

चारधाम यात्रा 2025 पर चालकों की लगेगी क्लास रील बैन

चारधाम यात्रा 2025 पर चालकों की लगेगी क्लास रील बैन देहरादून उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2025 शुरू होने को है ऐसे में यात्रा मार्गो पर पहली बार हर धाम पर एक अफसर की अलग से तैनाती करते हुए पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नया प्लान तैयार किया है यात्रा मार्गो पर यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले ताकि उत्तराखंड चार धाम यात्रा से तीर्थ यात्री देवभूमि का सन्देश लेकर जाएं

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को देहरादून संभाग की आरटीओ की ओर से अधिकारियों संग बैठक कर सफल यात्रा के लिए निर्देश दिए गए। आपको चार धाम यात्रा में आने से पहले इस बार ट्रैफिक रूट से लेकर अपनी होटल बुकिंग के हिसाब से यात्रा पर आना चाहिए ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके यात्रा को लेकर इस बार धामी सरकार ने बेहतर सन्देश देने के लिए यात्रा मार्गो पर प्रचार प्रसार से लेकर मंदिर परिसर में रील को बैन किया गया है

बैठक में फैसला लिया गया कि यात्रा पर चलने वाले चालकों की नियमित रूप से काउंसलिंग की जाए। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, चालकों के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग के दौरान स्वास्थ्य कैंप भी लगाए जाएं। साथ ही काउंसलिंग में चालकों को चारधाम यात्रा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ बरती जाने वाली सावधानी भी बताई जाएं। जैसे वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं, नशा न करें, नींद में वाहन न चलाएं, फर्स्ट एड बॉक्स हमेशा साथ रखें और वाहन में कूड़ादान रखें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments