Saturday, October 4, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyकेदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, हेली सेवा...

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, हेली सेवा के किराये में बढ़ोतरी

चारधाम यात्रा 2025 का आगाज 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।

इस बार केदारनाथ हेली सेवा के किराये में पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूूकाडा) ने हेली सेवा संचालन के लिए नौ एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है, जिसके तहत किराये में बढ़ोतरी की योजना बनाई गई है।

हेली टिकटों की बुकिंग अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जाएगी। इस बार हेली सेवा के संचालन के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवा चलाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। पिछले वर्ष की तरह पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, और एयरो एयरक्राफ्ट हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। हालांकि, केदारनाथ हेली सेवा के किराये में 5% की बढ़ोतरी की जाएगी।

किराये की बढ़ोतरी के संबंध में शासन स्तर पर 5 मार्च को बैठक होने की संभावना है। साथ ही, केदारनाथ हेली सेवा के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के यात्री हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर सकेंगे। एक आईडी से अधिकतम छह सीटों की बुकिंग की जा सकेगी, जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकते हैं।

केदारनाथ हेली सेवा का किराया (2023 और 2024 में और प्रस्तावित किराया):

रूट2023 किराया2024 किरायाप्रस्तावित किराया
सिरसी से केदारनाथ₹5498₹5772₹6061
फाटा से केदारनाथ₹5500₹5774₹6063
गुप्तकाशी से केदारनाथ₹7740₹8126₹8533
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments