Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyचार धाम यात्रा 2025 अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

चार धाम यात्रा 2025 अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से होगा, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। यात्रा की तैयारियों में जुटी उत्तराखंड सरकार इस बार विशेष आयोजन के साथ-साथ विभिन्न भाषाओं में प्रचार-प्रसार भी कर रही है।

चैत्र माह प्रतिपदा और हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि और समय तय कर लिया है। आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन शुक्ल पक्ष में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे।

समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि पंचांग गणना के आधार पर धाम के कपाट खोलने का समय और तिथि निर्धारित की गई है। मां गंगा की विग्रह डोली शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव से 29 अप्रैल को दोपहर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। मां गंगा की विग्रह डोली पैदल यात्रा करते हुए करीब 15 किमी दूर स्थित भैरों घाटी में भैरव मंदिर पहुंचेगी। वहां रात्रि विश्राम के बाद 30 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments