चंपावत में हादसा: निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल के सेप्टिक टैंक में उतरे साइट इंजीनियर और कारपेंटर की मौत डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल में हादसा, सेप्टिक टैंक में गैस से दो की मौत
डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल में सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन गर्ल्स हाॅस्टल के सेप्टिक टैंक में कार्यदायी संस्था रामपुर की अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंजीनियर और एक कारपेंटर टैंक के भीतर उतरे, जहां गैस की चपेट में आने से दोनों बेहोश हो गए।
उन्हें तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में भिजवाते हुए परिजनों को सूचना दे दी है।
सीओ वंदना वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान साइट इंजीनियर शिवराज चौहान (28) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम चगेटी, तहसील भनोली (वर्तमान निवासी घसियारामंडी), और हसन (24) पुत्र तौकीर रजा, निवासी नौगवां बीसलपुर, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
दोनों सेप्टिक टैंक के अंदर शटरिंग हटाने का कार्य कर रहे थे, तभी जहरीली गैस के कारण उनकी मौके पर ही हालत बिगड़ गई।