Friday, September 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsविधानसभा उपचुनाव हवा का रुख किधर हाथी तय करेगा

विधानसभा उपचुनाव हवा का रुख किधर हाथी तय करेगा

विधानसभा उपचुनाव हवा का रुख किधर हाथी तय करेगा देहरादून उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ मंगलोर पर उपचुनाव राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार का लोकसभा चुनाव में मोदी हैट्रिक के बाद पहला ट्रायल होगा जो सरकार के काम काज से लेकर बीजेपी को आगामी निकाय पंचायत चुनाव के लिए ऑक्सीजन देगा

विपक्ष मोके को भुनाए जाने के लिए ग्राउंड पर उतर चूका है मंगलौर विधानसभा के लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं राजपुर विधायक खजान दास को और बदरीनाथ सीट के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

ऐसे में बीजेपी अभी दोनों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतरे जाने को लेकर राजनैतिक फीडबैक लेकर चार नेताओं के बूते प्रत्याशी की हवा का पता कर रही है राजनैतिक नजरिये से देखा जाएं तो हरिद्वार ज़िले की एक सीट बीजेपी के लिए मुश्किल डगर हो सकती है जबकि बद्रीनाथ सीट पर धार्मिक आस्था की सनातन छाया को देखा जा सकता है

टिकट के दावेदार दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पिछले साल अक्तूबर में मंगलौर के बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद से यह सीट खाली है हाथी उत्तर प्रदेश में अंडा देने के बाद उत्तराखंड नहीं आएगा यहाँ पर अगर बीजेपी को जीत दर्ज करनी है तो उसको हाथी को रोकना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस यहाँ भी मैदान मार सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments