बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत पीजी कालेज गोपेश्वर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले 8.00 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना हुई है। इसके लिए 7 टेबल लगाई गई हैं । ठीक 8.30 बजे से ईवीएम के पहले राउंड की गणना शुरू हो गई है। गणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। गणना 15 राउंड तक चलेगी।
2022 के मुकाबले उपचुनाव में मतदान कम हुआ था ऐसे में दोनो सीट पर चुनावी परिणाम बीजेपी के लिए आगामी राजनैतिक नजरिया से काफी अहम है बीजेपी दोनों सीट पर जीत दर्ज कर मंगलौर में इतिहास बनाए जाने की बात कह चुकी है
मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव दोनों सीट पर शनिवार का दिन सबसे अहम रहेगा बीजेपी कांग्रेस और मंगलोर में बीएसपी की नजर चुनावी परिणाम पर लगी है राजनैतिक नजरिया चुनावी परिणाम दोनों सीट पर उपचुनाव से आगामी बहुत कुछ बदलेगा