इच्छाधारी विषकन्या कच्ची लंगोट पर टारगेट या साजिश

इच्छाधारी विषकन्या

इच्छाधारी विषकन्या कच्ची लंगोट पर टारगेट या साजिश महिलाओं का यौन शोषण मामले राजनैतिक दलों के लिए कोई नया मामला नहीं ऐसे कई मामले राजनेता का करियर खत्म तक कर चुके है उत्तराखंड से लेकर कई राज्यों में ऐसा होता रहा है कई मामलो में कीमत चूका कर मामले को रफा दफा करना पड़ा है जबकि कई मामले घरवाली अब बहारवाली होकर रह गए है जबकि कई बाहरवाली को घरवाली बना कर राजनैतिक जीवन जी रहे है कई मामले गलत भी पाए है ऐसे मामलो पर पीड़ित का सामाजिक जीवन तबाह है ऐसे मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है कई राज्यों से लेकर अफसरों को भी ब्लैकमेल किया जा चूका है हमाम में नंगे आज भी कच्ची लंगोट लेकर जगह जगह जाते देखे जा सकते है।

कई इच्छाधारी विषकन्या राजनैतिक लोगो का करियर खत्म करने के लिए उपयोग में लाई जाती है ऐसा कभी राजा महाराजा के समय किया जाता था फिलहाल ऐसे मामले तेजी से सामने आ रहे है जबकि हकीकत समाने आने में काफी समय लग जाता है ऐसे मामले सामाजिक जीवन में रहने वालो के लिए काफी घातक है।

ताजा मामला बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल में पार्टी की राज्य इकाई के सह-प्रभारी अमित मालवीय से जुड़ा हुआ है भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल में पार्टी की राज्य इकाई के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने RSS के शांतनु सिन्हा के खिलाफ मानहानि के आरोप में 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। दरअसल कुछ दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य शांतनु सिन्हा ने अमित मालवीय पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब अमित मालवीय ने इस पर सख्त एक्शन लिया है।

कांग्रेस ने मामले पर हमला बोलते हुए जल्द पद से हटाए जाने की मांग की है कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर हमला बोला है।कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बने अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं ने अपने काले कारनामों से देश का सिर शर्म से झुका दिया है और यह आरोप हम नहीं, बल्कि बीजेपी नेता खुद लगा रहे हैं।