Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyटनकपुर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

टनकपुर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर उपजिला चिकित्सालय टनकपुर (चम्पावत) में सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने रक्तदान महादान के संकल्प को आत्मसात करते हुए बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे।

शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। सभी रक्तदाताओं को भविष्य में जरूरत पड़ने पर तत्काल संपर्क के लिए सूचीबद्ध किया गया है, ताकि यूपी जिला चिकित्सालय टनकपुर में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उनका सहयोग लिया जा सके।

सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन की ट्रस्टी गीता धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों और चिकित्सा टीम के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही फाउंडेशन से जुड़े सभी सदस्यों को आयोजन की सफलता पर बधाई भी दी।

सायंकाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माताजी बिशना देवी ने सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, टनकपुर का दौरा कर निराश्रित व निर्धन बच्चों के साथ मुख्यमंत्री के जन्मदिवस का उत्सव मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर चेयरमैन टनकपुर विपिन कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहताश अग्रवाल, शिवराज सिंह कठायत, विधायक प्रधिनिधि दीपक रजवार, मण्डल अध्यक्ष टनकपुर तुलसी कुंवर, बनबसा कमलेश भट्ट, महामंत्री टनकपुर पूरन सिंह, शशांक गोयल, वैभव अग्रवाल, मोनू ठाकुर, रवि प्रजापति, सुनीता मुरारी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता और सम्मानित नागरि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments