Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 27

हस्तिनापुर का किला ढहा, इंद्रप्रस्थ की इंट्री

0

हस्तिनापुर का किला ढहा, इंद्रप्रस्थ की इंट्री

उत्तरांचल प्रेस क्लब चुनाव : सत्ता परिवर्तन की कहानी

देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब के चुनाव में इस बार इतिहास रचा गया। वर्षों से एक गुट विशेष की जीत और लॉबिंग की राजनीति के बीच युवा वर्ग ने ऐसा जनादेश दिया, जिसकी प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही थी। परिणाम साफ है—हस्तिनापुर का किला ढह चुका है और इंद्रप्रस्थ ने सत्ता में प्रवेश कर लिया है।

यह चुनाव केवल किसी एक मुद्दे—जैसे कुक—तक सीमित नहीं था। असल लड़ाई दो गुटों की सोच, कार्यशैली और भविष्य के विज़न के बीच थी। कुछ लोग खुलकर साथ थे, कुछ विरोधी खेमे में और कुछ तथाकथित स्पाई एजेंट बनकर अपनी भूमिका निभा रहे थे। बावजूद इसके, मतदाताओं ने स्पष्ट संदेश दिया।

तस्वीरें और नतीजे खुद गवाही दे रहे हैं कि वर्षों से अपनी “हुकूमत” का इक़बाल बुलंद रखने वाला बड़ा गुट इस बार पूरी तरह धराशायी हो गया। सभी पदों पर नई टीम की जीत ने यह साबित कर दिया कि उत्तरांचल प्रेस क्लब में अब जड़ों से बदलाव हो चुका है।

अध्यक्ष पद : आंदोलनकारी बनाम सत्ता समर्थक

इस चुनाव में “आंदोलनकारी बनाम मुलायम का सिपाही” का नारा सोशल मीडिया से लेकर मतदान केंद्र तक गूंजता रहा। नतीजा—अध्यक्ष पद पर अजय राणा की बड़े अंतर से जीत
अजय राणा पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके अनुभव और क्रांतिकारी विज़न से यह उम्मीद जगी है कि प्रेस क्लब आने वाले समय में नई योजनाओं और आधुनिक सोच के साथ आगे बढ़ेगा।

महामंत्री पद : तिलिस्म टूटा

महामंत्री पद पर युवा प्रत्याशी योगेश सेमवाल ने दमदार चुनाव लड़ते हुए अनिल चंदोला को बड़े अंतर से हराया। यह जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उस तिलिस्म के टूटने की है, जिसे अजेय माना जा रहा था।
चार प्रत्याशियों के मैदान में होने से मत विभाजन जरूर हुआ, लेकिन मतदाताओं ने स्पष्ट रूप से बदलाव के पक्ष में वोट दिया।

नई सुबह की शुरुआत

कुल मिलाकर, साल के अंतिम दिन उत्तरांचल प्रेस क्लब ने एक नई सुबह देखी। यह पहला चुनाव रहा, जहां “तिलिस्म” टूटने के साथ पूरी तरह नई कार्यकारिणी बनी।
पिछले चार-पांच वर्षों से मतदाताओं का बदला हुआ मिज़ाज अब निर्णायक रूप में सामने आया है। संघर्षों से उठी बदलाव की बयार मुकम्मल हो गई।

अब सवाल सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि उस भरोसे को निभाने का है जो मतदाताओं ने नई टीम को सौंपा है।

सुरंग अंदर ट्रेनों में भिड़ंत, 60 मजदूर घायल

0

उत्तराखंड। चमोली जिले में स्थित विष्णुगढ़-पीपलकोटी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट साइट पर बड़ा हादसा हो गया. पीपलकोटी स्थित टीएचडीसी (THDC) परियोजना की सुरंग के भीतर मजदूरों को कार्यस्थल तक ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं, इससे अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में करीब 60 मजदूर घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब शिफ्ट बदल रही थी. प्रोजेक्ट साइट पर चलने वाली इंटर्नल ट्रांसपोर्ट ट्रेनों में मजदूर सवार थे. इसी दौरान किसी कारण से दो लोको ट्रेनें सुरंग के भीतर टकरा गईं. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के भीतर खड़े और बैठे कई मजदूर गिर पड़े, जिससे उन्हें फ्रैक्चर सहित अन्य चोटें आईं. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. सीएमओ के नेतृत्व में मेडिकल टीम घायलों की मेडिकल जांच और इलाज में जुटी है. वहीं, प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं और परियोजना प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. हादसे के बाद प्रोजेक्ट साइट पर सुरक्षा व्यवस्था और आंतरिक परिवहन की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है.

चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि दुर्घटना के समय सुरंग के भीतर लगभग 108 से 109 मजदूर मौजूद थे. इनमें से करीब 60 मजदूर घायल हुए हैं. घायलों में से 17 मजदूरों को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकांश घायलों को फ्रैक्चर जैसी चोटें आई हैं.

उत्तरांचल प्रेस क्लब चुनाव: राणा अध्यक्ष, सेमवाल महामंत्री; निर्दलीय विजय जोशी की जीत

0

उत्तरांचल प्रेस क्लब के चुनाव में प्रमुख पदों पर एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। अध्यक्ष पद पर अजय राणा ने बेहद मजबूत बढ़त के साथ जीत दर्ज की, जबकि महामंत्री पद पर योगेश सेमवाल भी आसान जीत के साथ चुने गए। 394 सदस्यों (मताधिकार वाले) के प्रेस क्लब में करीब 360 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मजबूत भागीदारी का परिचय दिया। यह आंकड़ा कुल मतदाताओं का 91 प्रतिशत से अधिक रहा। हालांकि, प्रमुख परिणाम पूर्व संभावित समीकरण के हिसाब से ही नजर आए। लेकिन, लगभग निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता विजय जोशी ने अपनी सर्व-स्वीकार्यता का लोहा मनवाया। मूल पैनल ने उन्हें पदाधिकारी के रूप में स्वीकार नहीं किया था और जो पैनल विजय जोशी के समर्थन में था, वह बदले राजनीतिक समीकरण में खुलकर साथ नहीं दे पाया।

मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 09 बजे शुरू कर दी गई थी। पदाधिकारियों के 08 पदों के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के 09 पदों के लिए 360 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान दोपहर बाद 3.30 बजे तक किया गया। मतगणना शाम 05 बजे से मतगणना शुरू की गई। सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्यों के लिए प्रतिभाग करने वाले कुल 17 प्रत्याशियों को डाले गए मतों से गणना शुरू की गई। इसके बाद देर रात अध्यक्ष और महामंत्री समेत पदाधिकारियों के अन्य पदों की गणना शुरू की गई।
11 घंटे से अधिक की मैराथन कसरत के बाद सुबह 04 बजे जारी अंतिम परिणाम के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए अजय राणा को 224 मत मिले, जबकि गिरिधर शर्मा को 121 मत हासिल हुए। अजय राणा ने 103 मतों से जीत हासिल की। महामंत्री पद पर योगेश शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 47 मतों से पराजित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गजेंद्र सिंह नेगी विजयी रहे। कनिष्ठ उपाध्यक्ष का ताज सोबन सिंह गुसाईं के सिर सजा। वहीं, संयुक्त मंत्री पद पर शिवेश, संयुक्त मंत्री (महिला) पद पर मीना नेगी, कोषाध्यक्ष पद पर मनीष डंगवाल और संप्रेक्षक पद पर विजय जोशी ने जीत दर्ज की। कार्यकारिणी सदस्यों में ने रश्मि खत्री, मनवर रावत और हिमांशु जोशी ने सर्वाधिक मतों से विजय प्राप्त की।

क्लब के सरताज बने अजय और योगेश, विजय के साथ सोबन और हिमांशु ने खींचा ध्यान
उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर अजय राणा और महामंत्री पद पर योगेश सेमवाल ने जबरदस्त जीत हासिल कर शीर्ष ताज अपने नाम किया। हालांकि, इस बार के चुनाव में कुछ चेहरों ने सभी पत्रकार मतदाताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा। ये चेहरे न सिर्फ पहली बार चुनाव में उतरे, बल्कि अपनी चमक भी खूब बिखेरी। जिसमें संप्रेक्षक पद पर जीत हासिल कर विजय जोशी ने बिना खुले समर्थन के भी जीत हासिल की। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दैनिक जागरण के ही वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु जोशी ने क्लब की राजनीति में अब तक गुमनाम रहते हुए भी भारी मत हासिल कर सभी को चौंका दिया। इस कारनामे में दैनिक जागरण के सीनियर क्राइम रिपोर्टर सोबन गुसाईं का भी नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने न सिर्फ कनिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में पहली बार ताल ठोकी, बल्कि अपनी लोकप्रियता से प्रतिद्वंद्वी को कोसों पीछे छोड़ दिया। दूसरी तरफ पायनियर अखबार के वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र सिंह नेगी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) और मनीष डंगवाल (कोषाध्यक्ष) ने भी आशा के अनुरूप चुनाव में अपनी छाप छोड़ी।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पदाधिकारियों को मिले मत
अध्यक्ष
अजय राणा 224
गिरिधर शर्मा 121
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
गजेंद्र सिंह नेगी 187
संजय किमोठी 117
मो. असद खान 36
कनिष्ठ उपाध्यक्ष
सोबन सिंह गुसाईं 214
मनमीत रावत 122
महामंत्री
योगेश सेमवाल 140
अनिल चंदोला 93
विनोद पुंडीर 62
डॉ विनोद पोखरियाल 46
संयुक्त मंत्री
शिवेश शर्मा 168
केएस बिष्ट 167
संयुक्त मंत्री (महिला)
मीना नेगी 212
गीता बिष्ट 123
कोषाध्यक्ष
मनीष डंगवाल 201
राजेश बड़थ्वाल 121
नारायण परगांई 24
संप्रेक्षक
विजय जोशी 139
मंगेश कुमार 110
रमन जायसवाल 92
कार्यकारिणी सदस्य: टॉप-09 (मतों के क्रम में)
रश्मि खत्री – 219 मत
मनवर सिंह रावत – 216 मत
हिमांशु जोशी – 199 मत
मनमोहन लखेड़ा – 196 मत
वीरेंद्र डंगवाल ‘पार्थ’ – 186 मत
मनोज सिंह जयाड़ा – 183 मत
हरीश थपलियाल – 179 मत
ओम प्रकाश जोशी – 176 मत
सुलोचना पयाल – 157 मत
अन्य प्रत्याशी (मतों के क्रम में)
दीपक बड़थ्वाल – 141
किशोर रावत – 141
राजेंद्र उनियाल – 122
रूपेश राजपूत – 114
अनुज अवस्थी – 111
अंबुज शर्मा – 108
राजकुमार दक्ष – 75
राजकमल गोयल – 66
कार्यकारिणी के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें कई प्रत्याशियों को उल्लेखनीय समर्थन मिला, लेकिन मतों के आधार पर शीर्ष 09 को ही नई कार्यकारिणी में स्थान मिला। चुनाव परिणामों के साथ ही उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई पूर्ण कार्यकारिणी का गठन हो गया है। विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र बुधवार अपराह्न 04 बजे प्रेस क्लब सभागार में वितरित किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी की भूमिका दर्शन सिंह रावत, जबकि सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ वीके डोभाल और लक्ष्मी प्रसाद बडोनी शामिल रहे।

New Year 2026: नए साल के जश्न के लिए देहरादून-मसूरी तैयार, आज से डायवर्ट रहेंगे ये रूट

0

देहरादून नए साल पर सैलानियों को जाम में न फंसना पड़े इसके लिए देहरादून से मसूरी के लिए ट्रैफिक रूट बदला गया है।
नए साल के जश्न के लिए मसूरी तैयार है। होटलों-दुकानों को सजाया गया है। पर्यटकों के लिए होटलों में विशेष पैकेज देने की तैयारी है। साथ ही मनोरंजन के लिए गीत-संगीत की व्यवस्था भी की गई है। सैलानियों को जाम में न फंसना पड़े इसके लिए देहरादून से मसूरी के लिए ट्रैफिक रूट बदला गया है।

सीओ मसूरी मनोज असवाल ने कहा कि मसूरी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। सभी डायवर्जन पर पुलिस तैनात रहेगी। शहर में ट्रैफिक बढ़ने पर बड़ी बसों को किंग्रेग पर खड़ा किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर शटल सेवा शुरू की जाएगी। पुलिस के साथ पीएसी की एक प्लाटून पुरूष, एक प्लाटून महिला की भी तैनाती रहेगी। नए साल पर देर रात तक लगातार गश्त की जाएगी। हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि नए साल के लिए होटल उद्योग से जुड़े लोगों में उत्साह है। एडवांस बुकिंग फिलहाल 50 फीसदी है लेकिन 31 दिसंबर तक और बढ़ने की उम्मीद है। बड़े और स्टार कैटेगरी के होटलों में करीब 60 फीसदी एडवांस बुकिंग है।
इस बार नए साल पर मसूरी में अच्छी संख्या में सैलानी पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम पर पुलिस अधिकारियों से बात हो गई है। शहर में पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त व्यवस्था करने का भरोसा दिया है।  नगर पालिका प्रशासन ने नए साल की तैयारी तेज करने का दावा किया है। अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने कहा कि शहर को सजाया गया है।

दून से मसूरी जाने वाले सैलानियों के लिए आज से बदला रूट
देहरादून नए साल पर सैलानियों को जाम में न फंसना पड़े इसके लिए देहरादून से मसूरी के लिए ट्रैफिक रूट बदला गया है। इसे 30 दिसंबर से लागू किया गया है। यह प्लान 31 दिसंबर की रात तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में लोगों घरों से निकलने से पहले रूट देखना होगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नए वर्ष पर दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून और मसूरी आते हैं। ऐसे में जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

यह होगा रूट प्लान
– दिल्ली, रुड़की-सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटक आईएसबीटी-शिमला बाईपास से सैन्ट ज्यूड्स चौक-बल्लूपुर चौक-गढ़ी कैन्ट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहड़ी गांव-मसूरी रोड और कुठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।
– दिल्ली, हरिद्वार-ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले वाहन मोहकमपुर फ्लाईओवर-जोगीवाला से यूटर्न लेकर-पुलिया नंबर-6- रिंग रोड, लाडपुर तिराहा-सहस्रधारा क्राॅसिंग-आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मंदिर तिराहा और मसूरी डायवर्जन-कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजे जाएंगे।
मसूरी में ये होंगे पार्किंग स्थल
– पिक्चर पैलेस, लंढौर रोड, कैम्प्टी टैक्सी स्टैंड, टाउनहॉल के नीचे, किंग्रेग, मसूरी स्थित समस्त होटल, अटल उद्यान (कंपनी गार्डन) रोड पर, मैसानिक लॉज बस अड्डा, विकास होटल पार्किंग कुलड़ी, गज्जी बैंड में सड़क किनारे वाहन खड़े किया जा सकते हैं।
देहरादून में पार्किंग स्थल
रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, पुराना रोडवेज बस अड्डा, काबुल हाउस, कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग घंटाघर के पास और राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स तहसील चौक के पास।

पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर लोनिवि मंत्री का आभार जताया

0

यमकेश्व (पौड़ी) जनपद के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अन्तर्गत शीला काण्डई मोटर मार्ग पर बनने वाले 24 मीटर स्टील ट्रस सेतु के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने यमकेश्वर के अन्तर्गत शीला काण्डई मोटर मार्ग में 158.17 लाख (रुपये एक करोड़ अठावन लाख सत्रह हजार मात्र) की लागत से बनने वाले 24 मीटर स्टील ट्रस सेतु के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया है।
यमकेश्व क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अन्तर्गत शीला काण्डई मोटर मार्ग में पर 158.17 लाख (रुपये एक करोड़ अठावन लाख सत्रह हजार मात्र) की लागत से बनने वाले 24 मीटर लम्बे स्टील ट्रस सेतु के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया है।
लोनिवि मंत्री श्री महाराज ने कहा कि अधिकारियों को पुल के निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण और तय समय पर पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। पुल के बन जाने पर लोगों काफी सुविधा और राहत मिलेगी।

देहरादून : सीएम पुष्कर धामी ने नववर्ष पर पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगमता बनाए रखने के दिए निर्देश

0

मुख्यमंत्री के अधिकारियों को सख्त निर्देश -राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले तत्वों पर करें सख्त कार्रवाई
नववर्ष के दृष्टिगत पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता को लेकर पुख्ता व्यवस्थाएं हों, चैकिंग के लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाय : मुख्यमंत्री
यातायात प्रबंधन, रात्रिकालीन गश्त एवं अतिक्रमण हटाने पर विशेष फोकस
प्रदेश में स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्ति एवं शीतकालीन यात्रा प्रबंधन के लिए ठोस व्यवस्था के निर्देश
30 दिसम्बर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक प्रदेश में यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटकों और आगन्तुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस द्वारा नियमित रात्रिकालीन गश्त की जाए। पुलिस के उच्चाधिकारी भी कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें। प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ये निर्देश मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में नव वर्ष 2026 के अवसर पर आवागमन को सुगम बनाने, पर्यटकों की सुविधा, यातायात प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में आपराधिक कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों, अधिक आवागमन तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं। नव वर्ष के अवसर पर सभी जनपदों में यातायात प्रबंधन के साथ मूलभूत सुविधाओं तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था, वाहनों के अनियंत्रित संचालन तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर विशेष निगरानी के साथ ही शराब के ठेकों के आसपास भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि देवभूमि उत्तराखण्ड में आने वाले सभी पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा एवं आतिथ्य का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि चैकिंग के नाम पर आम जनता एवं पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में जिन स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण की समस्याएं आ रही हैं, उन्हें सख्ती से हटाया जाए। जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन तथा एमडीडीए टास्क फोर्स बनाकर सड़कों से निरंतर अतिक्रमण हटायें। अन्य जनपदों में भी जहां सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या है, इस पर निरंतर कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर होटल और रिसार्ट्स में भी फायर सेफ्टी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की घटना की स्थिति में पुलिस 5 मिनट के अन्दर मौके पर पहुंच जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत भी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाएं। पर्यटकों की सुविधा के लिए जानकारी केन्द्रों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट एवं शीतकाल के दृष्टिगत अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिए जाने तथा प्लास्टिक मुक्ति के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस मुहिम में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों के साथ ही आम लोगों से भी सहयोग लिया जाए।
बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, डीजीपी श्री दीपम सेठ, प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, गढ़वाल कमिश्नर एवं सचिव श्री विनय शंकर पाण्डेय, सचिव श्री धीराज गर्ब्याल, अपर पुलिस महानिदेशक श्री वी. मुरूगेशन, आईजी गढ़वाल श्री राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, शासन एवं पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से आईजी कुमांऊ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

दूसरे की जगह परीक्षा देने वाला सॉल्वर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज, कई लोगों को दिला चुका है सरकारी नौकरी

0

देहरादून में आईबीपीएस परीक्षा में दूसरे छात्र की जगह पेपर देने पहुंचा युवक गिरफ्तार. पुलिस की पूछताछ में उगले कई राज.

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने पटेल नगर स्थित परीक्षा केंद्र पर आईबीपीएस की परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक फर्जीवाड़ा कर 12 लोगों को सरकारी नौकरी दिला चुका है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
पुलिस अनुसार रविवार को पटेल नगर स्थित आई क्रिएट सॉल्यूशन केंद्र में आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-3 की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान आईबीपीएस की डिवीजन हेड सोम बाला ने परीक्षा केंद्र को इनपुट दिया कि एक अभ्यर्थी निवासी बिजनौर का बायोमेट्रिक और फोटो संदिग्ध है. आरोपी ने एडमिट कार्ड पर फोटो बदलकर कई परीक्षाएं दी हैं. केंद्रीय व्यवस्थापक सूरज पाल सिंह रावत ने परीक्षा के बाद आरोपी को पटेल नगर पुलिस को सौंप दिया.
पूछताछ में उगले कई राज: पूछताछ में ऋषि कुमार ने स्वीकार किया कि वह पैसे लेकर दूसरों की जगह परीक्षा देता था और उसने स्वीकार किया कि राजस्थान और बिजनौर के जिन अभ्यर्थियों के लिए उसने परीक्षा दी है, वह वर्तमान में सरकारी नौकरी कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया.

ऋषि कुमार (उम्र 37 साल) ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक और सिंबोसिस पुणे से एमबीए करने के बाद साल 2016 से 2021 तक 80 हजार रुपए वेतन पर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में अधिकारी के पद पर कार्य किया है. आरोपी कम समय में करोड़पति बनना चाहता था. आरोपी इतना शातिर है कि उसने फोटो मिक्सिंग तकनीकी के जरिए एडमिट कार्ड के साथ छेड़छाड़ कर सिस्टम को बार-बार चकमा दिया है.
चंद्रभान अधिकारी, प्रभारी, कोतवाली पटेल

सार्वजनिक परिसंपत्तियों की मैपिंग में लापरवाही पर सीडीओ सख्त, एक हफ्ते में सभी विभागों को पूरा करने के निर्देश

0

जिले में सार्वजनिक परिसंपत्तियों के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समस्त विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकारी भूमि, भवन, सड़कों, तालाबों, पार्कों सहित अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों के संरक्षण और अभिलेखीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी परिसंपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड शीघ्र तैयार करें। इसके अंतर्गत प्रत्येक परिसंपत्ति का पॉलीगॉन (सीमा निर्धारण) बनाकर उसे निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि परिसंपत्तियों की वास्तविक स्थिति, क्षेत्रफल और लोकेशन स्पष्ट रूप से दर्ज हो सके।

सीडीओ ने कहा कि परिसंपत्तियों का सही और अद्यतन डेटा उपलब्ध होने से अतिक्रमण रोकने, रखरखाव की योजना बनाने और विकास कार्यों को गति देने में मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के 63 विभागों में से 14 विभागों द्वारा परिसंपत्तियों की मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 39 विभागों द्वारा यह कार्य प्रगति पर है। वहीं एमडीडीए, उत्तराखंड जल विद्युत निगम, पेयजल निगम, विजिलेंस, उच्च शिक्षा, निदेशालय शहरी विकास, महिला कल्याण सहित कुल 10 विभागों ने अभी तक मैपिंग कार्य प्रारंभ ही नहीं किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभागों ने अभी तक मैपिंग कार्य प्रारंभ नहीं किया है, वे इसे तत्काल शुरू करें। जिन विभागों की कुछ परिसंपत्तियों की मैपिंग शेष है, वे एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि परिसंपत्तियों की मैपिंग एवं पोर्टल पर अपलोड होने के बाद यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण या निर्माण होता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष को सीधे अलर्ट प्राप्त होता है, जिससे समय रहते कार्रवाई कर अतिक्रमण को रोका जा सकता है।
देहरादून जिले में अब तक 4,988 सार्वजनिक परिसंपत्तियों की मैपिंग कर पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। इनमें से 211 परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण संबंधी अलर्ट पोर्टल के माध्यम से जारी हुए हैं। कई मामलों में विभागों द्वारा समय पर कार्रवाई न किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट संदेशों का त्वरित संज्ञान लेने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी शशि कांत गिरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढ़ौडियाल, जिला पर्यटन अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय सहित अन्य सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून: खनन में ऐतिहासिक उपलब्धि, धामी सरकार को देश में दूसरा स्थान, केंद्र ने जारी की 200 करोड़ की प्रोत्साहन राशि, फेक नैरेटिव गढ़ने वालों को दिखा आइना

0

उत्तराखंड की धामी सरकार को खनन क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों के लिए देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा किए गए मूल्यांकन के बाद राज्य को 200 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी की गई है। इसे खनन नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शी व्यवस्था की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
राज्य में खनन के जरिए लगातार राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। साथ ही सरकार की सख्त नीतियों और निगरानी तंत्र के चलते अवैध खनन पर भी लगभग पूरी तरह रोक लग गई है। यह उपलब्धि उन लोगों के लिए करारा जवाब मानी जा रही है, जो प्रदेश में अवैध खनन को लेकर फेक नैरेटिव गढ़ने का प्रयास कर रहे थे। खनन निदेशक राजपाल लेघा द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी जनपदों में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार का साफ लक्ष्य है कि नियमों के तहत अधिक से अधिक खनन गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए राजस्व वसूली को अधिकतम स्तर तक पहुंचाया जाए।
सरकार का मानना है कि पारदर्शी व्यवस्था, तकनीकी निगरानी और सख्त प्रवर्तन के चलते आने वाले समय में खनन क्षेत्र से राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

हल्द्वानी: यहां नहर में तैरता मिला नवजात का शव, इलाके में सनसनी, ममता पर उठा बड़ा सवाल

0

हल्द्वानी। मोतीनगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमरानी नहर में एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया और समाज की संवेदनाओं पर गहरे सवाल खड़े कर दिए।
नहर में शव दिखाई देने पर ग्रामीणों की रूह कांप उठी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद नहर से नवजात का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक नवजात बालिका बताई जा रही है। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। लोगों में इस अमानवीय कृत्य को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि मानवता को भी शर्मसार करती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस ममता को जीवन का आधार माना जाता है, उसी ममता का इस तरह कलंकित होना समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। मासूम की मौत ने हर किसी को भीतर तक झकझोर दिया है।
पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में नहर में फेंका। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
यह घटना एक बार फिर समाज से यह सवाल पूछ रही है कि आखिर कब तक मासूम जिंदगियां ऐसी निर्दयता का शिकार होती रहेंगी।