Wednesday, December 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 13

उत्तराखंडः पहाड़ का बेटा दीपक बना सेना में लेफ्टिनेंट, राइफलमैन से हुए थे भर्ती

0

deepak bisht

दशज्यूला काण्डई के दीपक बिष्ट ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।छह दिसंबर को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग-आउट परेड में वह पास आउट हुए हैं। दीपक के लेफ्टिनेंट बनने पर विधायक समेत कई जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।

दीपक ने भारतीय सेना में राइफलमैन, लांस नायक, नायक और हवलदार के रूप में 22 वर्षों तक सेवा दी। अफसर बनने का जज्बा और निरंतर मेहनत ने उन्हें पीसीएसएल परीक्षा में सफलता पाकर अपना मुकाम हासिल किया। दीपक ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपनी यूनिट 6 गढ़वाल राइफल्स के सभी अधिकारियों और जवानों को दिया है।

दीपक सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर जागतोली और 10वीं तक की पढ़ाई राइंका काण्डई दशज्यूला से की। दीपक के पिता त्रिलोक सिंह बिष्ट रेलवे के कर्मचारी हैं और माता छोटी देवी गृहिणी हैं।

पिल्ला गैंग के बाद अब वाल्मीकि गैंग का शातिर सदस्य आया पकड़ में

0

IMG 20251207 WA0034

मनीष बॉलर मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने किया बड़ा खुलासा–5000 के वांछित इनामी अपराधी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।

एसटीएफ SSP श्री नवनीत सिंह ने जारी की चेतावनी–अपराधियों से सांठ–गांठ रखने वालों को किसी भी सूरत बख्शेगी नहीं एसटीएफ।

कुख्यात गैगस्टरों एवं सक्रीय अपराधियों के विरुद्ध कार्यावाही हेतु व्यापक कार्ययोजना बना कर कड़ी कार्यावाही करने के स्पष्ट दिशा निर्देश के तहत एस0टी0एफ ने वाल्मीकि गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है।

इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीण वाल्मीकि गैंग के सम्बन्ध में पिछले माह में प्राप्त गोपनीय सूचना और प्रार्थना पत्र के आधार पर कुख्यात गैंगस्टर प्रवीण वाल्मिकी उसका भतीजा मनीष बाँलर, पंकज अष्ठवाल आदि 06 लोंगो के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया।

इस प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा मामले की विवेचना एसटीएफ को सुपुर्द की गयी। जिसके पश्चात इस प्रकरण में पहली बार वाल्मिकी गैंग के 02 सदस्यों मनीष बाँलर और पंकज अष्ठवाल निवासीगण ग्राम सुनेहरा थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को थाना गंगनहर क्षेत्र में दबीश मारकर गिरफ्तार किय़ा गय़ा ।

मनीष बाँलर एवं पंकज अष्टवाल से पूछताछ में जमीन की विक्रय करने वाली फर्जी रेखा व संलिप्त सदस्यों की जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर फर्जी रेखा बनी महिला निर्देश पत्नी कुलदीप सिंह निवासी ज्वालपुर हरिद्वार की भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है। अब इस प्रकरण में आकाश सक्सेना पुत्र विनय सक्सेना निवासी श्यामनगर रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार कर ज़ेल भेजा गया।
दर्ज प्रकरण का विवरण-

रुड़की क्षेत्र के ग्राम सुनेहरा के रहने वाले श्याम बिहारी की वर्ष 2014 में मृत्यु हो गई थी जिसकी करोड़ो रुपए की बेशकीमती संपत्ति ग्राम सुनेहरा क्षेत्र में स्थित है श्याम बिहारी की मृत्यु के पश्चात इस संपत्ति की देखभाल उसका छोटा भाई कृष्ण गोपाल कर रहा था वर्ष 2018 में प्रवीण वाल्मीकि गैंग द्वारा इस संपत्ति को कब्जा करने की नियत से कृष्ण गोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके पश्चात इस संपत्ति की देखभाल श्याम बिहारी की पत्नी रेखा द्वारा की जाने लगी तो प्रवीण वाल्मीकि द्वारा रेखा को धमकाकर संपत्ति अपने नाम पर करने के लिए दबाव बनाया गया परंतु वह नहीं मानी तो उसके भाई सुभाष पर वर्ष 2019 में अपने भतीजे मनीष बॉलर व उसके साथियों के साथ गोली चलवायी गई, जिसमें धारा 307 भा0द0वि0 का मुकदमा थाना गंगानगर पर पंजीकृत कराया गया ।

इन दोनों घटनाओं से रेखा का परिवार डर गया और वह रुड़की क्षेत्र छोड़कर कहीं अज्ञात स्थान पर छिप कर रहने लगे । इसके बाद रेखा व कृष्ण गोपाल की संपत्ति को प्रवीण वाल्मिकी व उसके सदस्यों द्वारा फर्जी रेखा व कृषण गोपाल की पत्नी स्नेहलता बनाकर फर्जी पाँवर अटार्नी तैयार की गई तथा इन सम्पत्तयों को आगे बेचा गया इस काम में मनीष बाँलर का सहयोगी पंकज अष्टवाल था जिसने रेखा की फर्जी पावर अटार्नी अपने नाम करवाकर करोंड़ो मूल्य की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द कर आगे बेचा । प्रवीण वाल्मीकि गैंग का इतना भय था कि इस परिवार ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए किसी से कोई भी शिकायत नहीं दर्ज कराई गई।

अब इस प्रकरण में एसटीएफ की टीम ने अपनी विवेचना मे पाया कि आकाश सक्सेना पुत्र विनय सक्सेना निवासी श्यामनगर रुड़की हरिद्वार प्रवीण बाल्मीकि का गैंग का सक्रिय सदस्य जो इस मुकदमे में काफी टाइम से वांछित चल रहा था जिस पर 5000 का इनाम घोषित था व एसटीएफ टीम द्वारा दिनाक 05-12-2025 को रूड़की छेत्र से गिरफ़्तार किया गया।

गिरप्तार किये गये अभियुक्त का नाम पता-
1. आकाश सक्सेना पुत्र विनय सक्सेना निवास श्यामनगर रुड़की हरिद्वार

चमोली सवाड़ गांव पहुंचे सीएम धामी, 18वें शहीद मेले का किया शुभारंभ

0

1200 675 25552385 thumbnail 16x9 h

सीएम धामी ने अमर शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की.

चमोली: रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवाल के सैनिक बाहुल्य सवाड़ गांव पहुंचे. यहां सीएम धामी ने 18 वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उनके साथ थराली विधायक भूपालराम टम्टा, राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल,राज्यमंत्री हरक सिंह नेगी समेत पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वीर भूमि सवाड पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर सीएम धामी का स्वागत किया.

शहीद स्मारक पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद मेला मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मेला समिति ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया. मेला कमेटी ने अमर शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से सवाड के अमर शहीदों का स्मरण करते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा सवाड़ वीर सैनिकों की फैक्ट्री है. वीरों के इस गांव के सैनिकों ने पेशावर कांड से लेकर प्रथम विश्व युद्ध ,द्वितीय विश्व युद्ध और ऑपरेशन ब्लू स्टार में अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया.

सीएम धामी ने कहा मैं स्वयं एक फौजी का बेटा हूं. इस वीर भूमि में आकर मेरे पिताजी की सुनाई गई कई वीरगाथाओं की स्मृतियां फिर से जीवंत हो उठी हैं. सवाड़ गांव के वीर सपूतों ने सदैव राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया है.

सीएम धामी ने कहा हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारे सैनिक ही नहीं, बल्कि हमारे स्वदेशी हथियार भी दुनिया के किसी भी आधुनिक हथियार से कम नहीं हैं.

सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना में जो सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं. उन्हें देखकर अत्यंत गर्व और हर्ष की अनुभूति होती है. एक समय था जब भारत रक्षा उपकरणों के लिए पूरी तरह विदेशों पर निर्भर रहता था, लेकिन आज हमारा देश उन्हीं रक्षा उपकरणों का निर्यात करने वाले अग्रणी राष्ट्रों में शामिल हो चुका है.

वहीं, थराली विधायक द्वारा सौंपे गए 6 सूत्रीय मांग पत्र को मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा में शामिल करते हुए कहा कि इन सभी मांगो पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही. मुख्यमंत्री धामी ने कहा जनभावनाओं को देखते हुए नंदादेवी राजजात के बाद ग्वालदम -देवाल-वाण -तपोवन मोटरमार्ग को बीआरओ को सौंपा जाएगा. इसके साथ ही अमर शहीद मेला सवाड को राजकीय मेला घोषित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने तोरती रामपुर से गुडप होते हुए कपकोट बागेश्वर को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की भी घोषणा मंच से की.

जानें सर्दियों में रात को स्वेटर पहनकर सोना सही है या गलत?

0

1200 675 25538726 thumbnail 16x9

सर्दियों में गर्म रहने के लिए कई लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, जब ठंड अधिक बढ़ जाती है, तब लोग रात में…

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. ठंड से बचने के लिए लोग स्वेटर और ऊनी कपड़े पहनते हैं. ये न सिर्फ गर्मी देते हैं बल्कि ठंडी हवाओं से भी बचाते हैं. बहुत से लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सोते समय मोटे कंबल का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को कंबल ओढ़ने के बाद भी स्वेटर और मोजे पहनकर सोने की आदत होती है. लेकिन, बहुत से लोग इस बात को लेकर असमंजस में होते कि रात में ऊनी कपड़े पहनकर सोना सही है या नहीं. आइए इस खबर में जानते हैं कि रात में स्वेटर और मोजे पहनकर सोने से शरीर पर क्या असर पड़ता है.

क्या स्वेटर पहनकर सोना ठीक है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बहुत से लोग गर्मी और आराम के लिए स्वेटर पहनना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. स्वेटर पहनना तब सबसे अच्छा होता है जब आप बाहर जा रहे हों. यह ठंडी हवा से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है. हालांकि, घर के अंदर स्वेटर पहनने से आपको पसीना आ सकता है. गंदा या पुराना स्वेटर पहनने से रैशेज और जलन हो सकती है. इससे आपकी नींद भी खराब हो सकती है. इसलिए, एक्सपर्ट्स ढीले और आरामदायक स्वेटर पहनने की सलाह देते हैं. टी-शर्ट के ऊपर स्वेटर पहनकर सोना भी एक अच्छा ऑप्शन है.

आपको किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?
अपनी नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए सही कपड़े चुनना बहुत जरूरी है. हमेशा कॉटन, लिनन या ब्लेंडेड फैब्रिक पहनें. ये फैब्रिक नमी को सोखते हैं और स्किन को सांस लेने देते हैं. ढीले कपड़े नींद में रुकावट नहीं डालते. ठंडे मौसम में ढीला स्वेटर पहनने से शरीर गर्म रहता है, जिससे अच्छी नींद आती है.

क्या मोजे पहनकर सो सकते हैं?
बहुत से लोगों को सर्दियों में मोजे पहनना आरामदायक लगता है. लेकिन, उन्हें सही तरीके से पहनना जरूरी है. गर्म मोजे सर्दियों में आपके पैरों को ठंड से बचाते हैं, जिससे अच्छी नींद आती है. लेकिन, टाइट मोजे ब्लड सर्कुलेशन को रोक सकते हैं. इसलिए, ढीले या स्ट्रेचेबल मोजे चुनें. रोजाना साफ मोजे पहनें. गंदे मोजे आपके पैरों की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकते हैं.

यह सावधानी बरतें.

  • ऊनी कपड़ों के मोटे फाइबर और छोटे पोर्स शरीर में गर्मी पैदा करते हैं. सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनकर सोने और कंबल ओढ़ने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है. यह बढ़ा हुआ तापमान डायबिटीज या दिल की बीमारी वाले लोगों के लिए अच्छा नहीं है.
  • एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन लोगों को स्किन एलर्जी है, उन्हें ऊनी कपड़े नहीं पहनने चाहिए. यह समस्या ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए ज्यादा गंभीर होती है. इसलिए, सोने से पहले हल्के कपड़े पहनना और स्किन को मॉइस्चराइज रखना बेहतर है.

बेहतर नींद के लिए कुछ सुझाव

  • सोने से पहले अपने कमरे में पूरी तरह अंधेरा कर लें. अंधेरे में सोने से मेलाटोनिन नाम के हार्मोन का प्रोडक्शन बढ़ता है, जिससे नींद अच्छी आती है.
  • सोने से पहले टीवी, मोबाइल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल करने से बचें. इससे आपकी नींद खराब हो सकती है.
  • अच्छी नींद के लिए, ऐसा गद्दा और तकिया चुनना बहुत जरूरी है जो आपके शरीर को सही सपोर्ट दे.
  • सोने से पहले कैफीन और शराब से बचें. दोनों नींद खराब कर सकते हैं.
  • सोने से पहले मेडिटेशन या योग करने से स्ट्रेस कम होता है और नींद की क्वालिटी बेहतर होती है.

देहरादून/ब्रेकिंग डीएम के निर्देश पर जिले के जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी जारी

0

IMG 20251207 WA0010

ऋषिकेश में जन सेवा केंद्र पर जिला प्रशासन ने लगाया ताला, किया सील

ऋषिकेश CSC केंद्र पर पाई गई भारी अनियमितता

9 आधार कार्ड, 3 राशन कार्ड, 3 श्रमिक कार्ड, 1 आयुष्मान कार्ड सहित कई लोगों के पासबुक बरामद

img 20251207 wa00116161618307622218770

पूछे जाने पर नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब, जिला प्रशासन ने किया सील

नागरिकों की सुरक्षा एवं संवेदनशील दस्तावेजों की गोपनीयता से नहीं होगा कोई समझौता,ऐसा करने वालों पर होगी विधिक करवाई: डीएम

उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व मे वीरपुर खुर्द स्थित पशुलोक क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का किया गया औचक निरीक्षण

जनपद में संचालित जन सेवा केंद्रों की कि जाएगी जांच, अनियमितताएं पाए जाने पर होगी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई- सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून

उत्तराखंड में ऑटोमैटिक पिस्टलों के साथ तस्कर गिरफ्तार:मेरठ से ला रहा था, नाभा जेल ब्रेक कांड में गैंगस्टरों को भगाने में भी की थी मदद

0

gifmagicsite 2 1765022292

उत्तराखंड एसटीएफ ने ऊधम सिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर अवैध ऑटोमैटिक हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हथियारों को उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर आया था और रुद्रपुर में सप्लाई देने जा रहा था।

एसटीएफ अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यूपी से जुड़े इस नेटवर्क का खुलासा कर अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके और हथियारों की तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

पकड़े गए आरोपी का संबंध साल 2016 में पंजाब में नाभा जेल ब्रेक कांड में भी रहा है। जिसमें आरोपी पटियाला की एक जेल में साढ़े 6 साल तक सजा काट चुका है।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ कुमाऊं को सूचना मिली कि बाजपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस की सप्लाई रुद्रपुर की जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह टीम के साथ रुद्रपुर पहुंचे और रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी को जानकारी देने के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की टीम काशीपुर फ्लाईओवर के पास पहुंची और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

एसएसपी ने बताया कि इस दौरान वसुंधरा कॉलोनी की ओर जाने वाली सर्विस लाइन में काशीपुर की तरफ से बाइक सवार आ रहा था। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह वापस मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया। कड़ी पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम धनसारा बाजपुर निवासी मो.आसिफ (32) पुत्र शकील अहमद बताया।

एसएसपी ने बताया- मो. आसिफ के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर पुलिस कर्मियों को 32 बोर की 4 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक खुली हुई दोनाली बंदूक 12 बोर मिली। इसके अलावा 40 कारतूस बरामद हुए। आरोपी असलहे मेरठ से लेकर आया था और रुद्रपुर में देने जा रहा था।

बुंखाल मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, 02 की मौत, 04 घायल

0

aulto car accident

पौड़ी: पैठाणी क्षेत्र के अंतर्गत एक दुखद हादसा हो गया। बुंखाल मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 02 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 04 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पैठाणी पुलिस के अनुसार पैठाणी स्योली मोटर मार्ग पर बीती रात सड़क हादसा हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। हादसे में थाना पैठाणी के टीला गांव निवासी दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि चार घायल हो गए हैं। कार 02 रुद्रप्रयाग जिले और 04 लोग जनपद पौड़ी जिले के हैं। सभी आपस मे मित्र थे।

मृतकों की पहचान वीरेंद्र उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम टीला, पैठाणी व संतोष सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टीला थाना पैठाणी जबकि घायल सोहन सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम टीला थाना पैठाणी, वीरेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम संकरोडी रुद्रप्रयाग, सिताब सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम संकरोडी रुद्रप्रयाग और वीरेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष ग्राम टीला थाना पैठाणी के रूप में हुई है।

रात की अनुमति, दिन में खुदाई:नियम तोड़ने पर डीएम सविन बंसल ने दिखाई सख्ती, गेल की सभी अनुमति रद्द, 2 माह का प्रतिबंध

0

ezgif 5487afaf6c14faaa 1765087549

देहरादून शहर में लगातार बढ़ रही सड़क कटिंग की शिकायतों ने आखिर जिलाधिकारी सविन बंसल को कड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी की अगुवाई में क्यूआरटी टीम ने कई इलाकों में आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि गेल एजेंसी बिना अनुमति के अलग-अलग स्थानों पर सड़कें खोद रही थी, जबकि अनुमति वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई। इस लापरवाही को देखते हुए डीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गेल की सभी कार्य अनुमतियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दीं और दो महीनों का प्रतिबंध लगा दिया।

रात की अनुमति… दिन में ही सड़कें उखाड़ दीं

जांच टीम के सामने सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह आया कि जहां कार्य के लिए केवल रात में खुदाई की अनुमति थी, वहां गेल एजेंसी ने दिन में ही सड़कें खोद डालीं। कई जगहों पर तो किसी प्रकार की बैरिकेडिंग, सुरक्षा या सावधानी संदेश भी नहीं लगाए गए थे। इससे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सड़कों पर मलबा… खतरे में राहगीरों की सुरक्षा क्यूआरटी टीम ने रिस्पना-आराघर चौक, कारगी-मोथरोवाला रोड, दून यूनिवर्सिटी रोड, शिमला बाईपास सहित कई मुख्य इलाकों का निरीक्षण किया। ज्यादातर स्थानों पर पाया गया कि सड़कें खोदने के बाद मलबा वहीं छोड़ दिया गया है, जिससे रास्ते संकरे हो गए और हादसे का खतरा बढ़ गया। स्थानीय लोग लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि दिन-रात चलने वाले इन कार्यों से आवाजाही मुश्किल हो गई है। जगह-जगह गड्ढे और अव्यवस्थित मलबा शहर की सुरक्षा और यातायात दोनों के लिए खतरा बन गए हैं।

अनुमति निरस्त, 2 माह का प्रतिबंध

जांच रिपोर्ट सामने आने के तुरंत बाद जिलाधिकारी ने कठोर कार्रवाई करते हुए गेल की सभी सक्रिय अनुमतियां रद्द कर दीं। साथ ही एजेंसी को आगे के दो महीनों तक किसी भी प्रकार की सड़क कटिंग अनुमति नहीं मिलेगी। डीएम कार्यालय ने साफ कहा है कि सार्वजनिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक दिन में मलबा हटाने के निर्देश

क्यूआरटी टीम ने मौके पर मौजूद गेल एजेंसी के प्रबंधक को आदेश दिया कि-

  • सभी स्थानों से मलबा 24 घंटे के भीतर हटाया जाएं।
  • सड़कें सुरक्षित स्थिति में जैसी थीं वैसी बहाल की जाएं।
  • यह सुनिश्चित किया जाए कि यातायात में किसी भी तरह की बाधा न आए।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाली किसी भी एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एफआईआर की कार्रवाई भी तय मानी जा रही है, क्योंकि रिपोर्ट में सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी दर्ज की गई है।

रामनगर: कोसी नदी किनारे रिज़र्व फॉरेस्ट भूमि पर बना अवैध मस्जिद–मदरसा–मजार हटाने का अभियान शुरू

0

IMG 20251207 WA0011.jpg

उत्तराखंड: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बना दी मस्जिद मदरसे मजारे

ध्वस्तीकरण का अभियान शुरू हुआ

नैनीताल जिले में रामनगर कोसी नदी किनारे पुछड़ी बस्ती में सक्रिय भू माफिया

नैनीताल जिले की रामनगर पालिका क्षेत्र से सटी कोसी नदी किनारे पुछड़ी में, रिजर्व फॉरेस्ट की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का काम आज तड़के शुरू हो गया है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ये अभियान शुरू किया है।

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर कोसी नदी किनारे उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले कई महीनों से कवायद की जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक वन विभाग की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके यहां मजार मस्जिद मदरसे तक बना डाले। इस क्षेत्र को पुछड़ी बस्ती बोला जाता है जब यहां सर्वे के लिए प्रशासन की टीम गई तो वो भी यहां के हालात देख कर हैरान हो गई।

वन सरकारी भूमि के सौदे कैसे यहां भू माफिया कर रहे है,इस बात की जांच के लिए शासन ने एस आई टी गठित की जिसकी रिपोर्ट के बाद यहां से अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरू की जा रही है।
उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है और कुमाऊं मंडल में बड़ी कार्रवाई की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में रामनगर के ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में वर्षों से वन भूमि पर बने अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की इस भूमि पर लंबे समय से लोग अवैध खेती कर रहे थे। वन विभाग ने पहले भी इन कब्जों को चिह्नित किया था, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।

कुछ वर्ष पहले तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने रामनगर नगर पालिका को कूड़ा निस्तारण (ट्रेंचिंग ग्राउंड) के लिए लगभग एक हेक्टेयर भूमि दी थी। इसके बदले नगर पालिका ने वन विभाग को करीब एक करोड़ रुपये भी प्रदान किए थे। इसके बावजूद यह भूमि आज भी कई लोगों के अवैध कब्जे में है, जिससे सरकार की योजना प्रभावित हो रही है।

स्थिति को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल, वन विभाग की एसडीओ किरण शाह, राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले व्यापक सर्वे किया। ड्रोन कैमरों के जरिए अवैध कब्जों की पहचान की गई। प्रशासनिक कार्रवाई की भनक लगते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और कुछ लोगों ने अधिकारियों से बहस भी की।

पहले चरण में नगर पालिका को दी गई ट्रेंचिंग ग्राउंड की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों के बीच विस्तृत रणनीतिक बैठक हो चुकी है। एएसपी मनोज कुमार कत्याल के अनुसार, वर्ष 2024 में वन भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच जारी है।

इसी मामले की गहन जांच के लिए सरकार ने एसआईटी भी गठित की है। जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर भोले-भाले लोगों को सस्ते दामों में जमीन बेच दी थी।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन कब और किस प्रकार बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाएगा। उल्लेखनीय है कि वन विभाग की लगभग 100 एकड़ हेक्टेयर भूमि पर 500 से अधिक परिवारों ने कब्जा कर रखा है।
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए हमने यहां नोटिस दिए,मुनादी करवा दी है। टीचिंग ग्राउंड के लिए भूमि खाली करवा कर नगर पालिका को दी जानी है,उस दिशा में प्रशासन के साथ वन विभाग काम कर रहा है।

मस्जिद मदरसे मजारे

जानकारी के मुताबिक पुछड़ी बस्ती में घुसपैठियों ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मजारे मदरसे मस्जिदें तक बना डाली ,यहां सर्वे के लिए गई प्रशासनिक टीम भी ये देख कर हैरान हो गई।

आज तड़के पुलिस प्रशासन और फॉरेस्ट विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है।
मौके पर एडीएम विवेक राय, डीएफओ प्रकाश आर्य सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद है।
एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि रिजर्व फॉरेस्ट की जमीन पर बाहर से आए लोगों ने अवैध बसावट कर ली थी जिन्हें वन विभाग हटा रहा है। अभियान में कोई बाधा न डाले इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए हुए है।

सीएम धामी का बागेश्वर दौरा: विकास कार्यों की रफ्तार देखी, युवा खिलाड़ियों से की सीधी बातचीत

0

1003464138 780x470 1

जनपद बागेश्वर के दो दिवसीय दौरे पर आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान सरयू नदी के तट पर पहुंचकर वहाँ चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया।

1003464126 1003464135

इसके उपरांत इंडोर स्टेडियम पहुंचकर नवोदित खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही युवा खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के विषय में भी जानकारी ली।

1003464196 1003464199

हमारी सरकार प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि उत्तराखंड के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।