Tuesday, January 27, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 100

Haridwar: शोरूम में आग लगने से भारी नुकसान, दमकल ने पाया काबू

0

हरिद्वार: रूड़की सिविल लाइन प्रेम मंदिर रोड के पास स्थित एक शोरूम में बीती देर शाम भीषण आग लगने से लाखों रुपये के सामान का नुकसान हो गया। फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन प्रेम मंदिर रोड के पास उत्सव नाम से शोरूम है। अचानक से बीती देर रात उसमें आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर फायर की टीम मौके पर पहुंची और शोरूम स्वामी आलोक खन्ना की मौजूदगी में शटर का ताला तोड़कर मोटर फायर इंजन व होज पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर टीम की मशक्कत के कारण आग को शोरूम की ऊपरी तल पर जाने से भी रोक लिया गया। फायर कर्मियों की तत्परता से दोनों तरफ पर्पल शोरूम एवं पूर्वांचल सहकारी बैंक नगर लिमिटेड को भी जलने से बचा लिया गया।

आग से शोरूम में पगड़ी, सेहरे, शादी में सजावट का सामान, मालाएं, कपड़े, बिजली फिटिंग, इनवर्टर, फॉल सीलिंग, रेक आदि लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की आग से कोई जनहानि नहीं हुई। फायर यूनिट की तत्परता की सराहना करते हुए राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, व्यापार मंडल रुड़की के अध्यक्ष अरविंद कश्यप, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल कंसल, स्थानीय व्यापारियों ने उनकाआभार जताया।

Dehradun: विकास के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था कमजोर

0

देहरादून: विधानसभा के विशेष सत्र में बुधवार को कांग्रेस चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि आज जिस दिशा में राज्य जा रहा है उससे उत्तराखंड संरक्षित नहीं हो सकता। शिक्षा, स्वास्थ्य अब भी ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में स्थिति ठीक नहीं है। राज्य में खनन,भू-माफिया और भर्ष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहाड़, मैदान की बात नहीं बल्कि उत्तराखंड के हित लिए आपसी सौहार्द को बढ़ाना होगा।

सदन में कांग्रेस चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि कहा कि इन 25 वर्षो ने आज भी आंदोलनकारी चौखट पर खड़े हैं। आज भी इन्हें चिन्हित नहीं कर पाए। आज 25वीं वर्षगांठ पर सदन को राष्ट्रपति ने संबोधित किया। दो मंडलों की राज्य में कल सदन में पहाड़ और मैदान की बात उत्तराखंड के लिए बहुत ही दुःखद रहा। उत्तराखंड में हर धर्म के पवित्र धर्म स्थल हैं ऐसे में आपसी सौहार्द को खत्म करने की कोशिश उत्तराखंड के लिए चिंता का विषय है। राज्य में वीर गाथा की अपनी एक अलग पहचान है। अग्निवीर के माध्यम से नौजवान साथी देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। क्या वह अपने परिवार को सुरक्षा दे पाएंगे। अटल जी के राज्य निर्माण को स्वीकार करते हैं। राज्य निर्माण में अन्य लोगों के योगदान को भूल नहीं सकते।

प्रीतम सिंह के विषय पर कहा कि भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत ने कहा कि आंदोलन में कांग्रेस साथ खड़ी नहीं थी। प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सभा प्रस्ताव में कांग्रेस समर्थन किया भाजपा के पास बहुमत नहीं था।

प्रीतम सिंह ने कहा कि आज जिस दिशा में राज्य जा रहा है उससे उत्तराखंड संरक्षित नहीं हो सकता। शिक्षा, स्वास्थ्य की ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति ठीक नहीं है। पर्वतीय क्षेत्रों में व्यवस्थाएं अच्छी नहीं है। पलायन आयोग की रिपोर्ट सोचनीय है। गंगा जीवनदायिनी है। नमामि गंगे का कार्य हुआ लेकिन दिखाई नहीं दे रहा है। हरिद्वार हर की पैड़ी में गंगा आचमन लायक नहीं है। देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर जो कार्य हुआ इसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने भूक़ानून पर कहा कि त्रिवेंद्र सरकार भूमि खरीदने की सीमा हटा देती है। डेमोग्राफिक परिवर्तन कैसे है। यहां कोई विदेश का नागरिक नहीं जमीन खरीदने आया है। देश का हर नागरिक कही जमीन खरीद सकता है। विदेशी नागरिक पर केंद्र और राज्य निगरानी रखे।

सदन में भाजपा विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि पहाड़ के सरोकार की बात करना मैदान का विरोध नहीं है। मूल सरोकार पर खतरा है, इस पर काम करने की आवश्यकता है। अनाधिकृत, अवैध तरीके से जमीन पर सेटलमेंट, कब्जा गलत है।

पीठ ने कहा कि आपसी सौहार्द में चर्चा होनी चाहिए।जिस तरह से विधायक अपनी बातों को लेकर उलझ रहे हैं उससे आपकी बातों को कोई सुन नहीं रहा है। ऐसा चर्चा कीजिए जिससे आपकी बातों को सुना जा सके।

प्रीतम सिंह ने कहा कि गदरपुर विधायक ने अवैध खनन की बात कही है। सरकार इसे क्यों नहीं रोक पाए रही है। इस सरकार में खनन,भू-माफिया और भर्ष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष विधायकों में तीखी बहस भी हुई। मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि धमकाए मत।

भाजपा विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि पेंशन भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है। कपकोट भाजपा विधायक सुरेश गाड़िया ने कहा कि उत्तराखंड के जरूरत के विषयों पर आज बात की जा रही है। आज राज्य और सीमांत क्षेत्रों की जरूरत पर काम करना होगा। दूर अंचलों में बैठे लोगों की समस्या पर चिंतन और मंथन करना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण तिवारी को उत्तराखंड के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी विपक्ष में रहते हुए सहयोग किया। देवभूमि का प्रदेश हैं उत्तराखंड है। यहां देशभर के लोग शांति लिए आते हैं। पहाड़ मैदान की बात नहीं उत्तराखंड के हित की चर्चा होनी चाहिए।

सीएम धामी ने फोन पर दी स्नेह राणा को बधाई, कहा- आप युवा खिलाड़ियों की प्रेरणा

0

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के सम्मान में 50 लाख की राशि देने का किया ऐलान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा से फ़ोन पर बातचीत कर आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा के खेल कौशल की सराहना करते हुए उनके लिए 50 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की है।

सीएम धामी ने कहा कि स्नेह राणा ने कड़े परिश्रम, समर्पण और निरंतर संघर्ष की बदौलत ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनके प्रदर्शन से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को भी बड़ी प्रेरणा मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।

टनकपुर: शारदा नदी में युवक डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ और जल पुलिस

0

टनकपुर। शारदा नदी में स्नान के दौरान एक युवक के डूब जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, भूड़ा विक्रमपुर, थाना बरखेड़ा (जनपद पीलीभीत) निवासी 23 वर्षीय राहुल पुत्र हरिशंकर अपने साथियों के साथ बूम काकड़ घाट के निकट शारदा नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बूम चौकी पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और युवक की खोजबीन शुरू की।

प्रभारी कोतवाल पूरन सिंह तोमर ने बताया कि पीलीभीत निवासी युवक स्नान के दौरान शारदा नदी में डूब गया है। एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें युवक की तलाश में लगी हुई हैं।

लालकुआं : पिता के संघर्ष और बेटी की मेहनत ने पहुंचाया बुलंदी पर

0

बिन्दुखत्ता की बेटी मोनू बिष्ट ने एशियन चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक, उत्तराखंड का नाम किया रोशन

नैनीताल जिले के लालकुआं तहसील क्षेत्र के बिन्दुखत्ता घोड़ानाला गांव निवासी श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट की सुपुत्री कुमारी मोनू बिष्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। तुर्किस्तान (कज़ाख़स्तान) में आयोजित Qazaq Kuresi Asian Championships 2025 में मोनू बिष्ट ने महिला वर्ग की 70 किलोग्राम कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

उनकी इस उपलब्धि से पूरे बिन्दुखत्ता क्षेत्र, नैनीताल जिले और उत्तराखंड का मान बढ़ा है। मोनू बिष्ट की इस सफलता पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। लोगों ने उनके घर पहुंचकर परिवार को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

खेल प्रेमियों का कहना है कि मोनू की मेहनत, लगन और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकती हैं।

प्रदेशभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है — सभी ने मोनू बिष्ट को “उत्तराखंड की शान” बताते हुए अगली प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने की कामना की है।

आज हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, पूर्व सैनिक सम्मेलन में करेंगे शिरकत

0

सीएम धामी सुबह लगभग 11 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लगभग एक घंटे से अधिक वह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल जनपद के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह हल्द्वानी और रामनगर में आयोजित उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम के चलते पूर्व सैनिक सम्मेलन और जन वन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 7 नवम्बर को वह पंतनगर कृषि विश्विद्यालय परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

उत्तराखंड राज्य को 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य सरकार इस को रजत जयंती के रूप में मना रही है. इसी के चलते देहरानून से लेकर प्रदेश के जनपदों में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. हल्द्वानी में भी कल पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हल्द्वानी के एमबीपीजी इंटर कालेज में आयोजित हो रहा है. जिसमें हजारों पूर्व सैनिक सहित स्थानीय लोगों की पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिस्सा लेंगे.

सीएम धामी सुबह लगभग 11 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लगभग एक घंटे से अधिक वह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. जिसके बाद वह रामनगर को रवाना होंगे. रामनगर में भी जन वन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उधम सिंह नगर दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान वह कृषि विश्विद्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए किसानों को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में 30 हजार किसानों की आने की उम्मीद है.

नैनीताल पुलिस ने लागू किया डायवर्जन प्लान
आज सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर क्षेत्र हल्द्वानी में समस्त प्रकार के (छोटे, बड़े) माल वाहक वाहनों / अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के माल वाहक / अति आवश्यक सेवा वाले वाहन अपने आवागमन के दौरान नारीमन तिराहा से गौलापार रोड का प्रयोग करेंगे व टीपी नगर क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के माल वाहक वाहन/अति आवश्यक सेवा वाले वाहन अपने आवागमन के दौरान तीनपानी से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा व शेष भारी वाहन लालडॉट तिराहा से पनचक्की से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे.

रोडवेज / निजी बसों का डायवर्जन

◼ रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होण्डा शोरूम तिराहा से मंगलपडाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी.

◼ बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें होण्डा शोरूम तिराहा से मंगलपडाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी.

◼ कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें मुखानी चौराहा से अर्बन बैंक तिराहा से कालाढुंगी तिराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी.

◼ पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहा से तिकोनिया चौराहा से नैनीताल बैंक से रोडवेज को आयेंगी.

◼ रोडवेज / केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से ताज चौराहा होते हुए गौलापुल से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगी.

◼ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज की बसें रोजवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गन्तब्य को जयेंगी.

◼ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से हाईडिल तिराहा से पनचक्की होते हुए लालडॉट तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगी.

◼ रामपुर रोड से मुखानी क्षेत्र को आने वाली सिडकुल / निजी बसें पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ / छड़ैल रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी.

◼ रामपुर रोड से काठगोदाम क्षेत्र की ओर आने वाली सिडकुल / निजी बसें शीतल होटल से डायवर्ट होकर तीनपानी से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगी.

◼ इन्टरसिटी बसों हेतु नैनीताल बैंक तिराहा से तिकोनिया चौराहा की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा.

छोटे वाहनों का डायवर्जन

◼बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा सेडायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए क्रियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे.

◼रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन पंचायत घर से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड /छडैल चौराहा से गैस गोदाम रोड होते हुए लालडॉट तिराहा से पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे. अन्य वाहन आईटीआई तिराहा से डाययवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए नहर कवरिंग रोड से पनचक्की से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे.

◼कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे.

◼पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बरेली रोड, रामपुर रोड, चोरगलिया रोड आदि क्षेत्रों की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे.

शेष कालाढुंगी रोड व शहर हल्द्वानी की ओर जाने वाले समस्त प्राकर के छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडॉट रोड / ऊँचापुल से होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे.

बी.बी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र कुनाल वर्मा बहा गंगा की तेज धारा में- सर्चिंग अभियान जारी

0

थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट पर आज सायं लगभग 05:00 बजे एक युवक के गंगा नदी में नहाते समय अचानक गहराई में डूब जाने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से रेस्क्यू टीम को तत्काल आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों एवं स्कूबा डाइविंग सेट के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुँचकर तुरंत स्थिति का आकलन किया और गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन आरंभ किया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डूबे हुए युवक की पहचान कुनाल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा, आयु 20 वर्ष, निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
उक्त युवक बी.बी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र है, जो अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया हुआ था। सायं के समय नहाते हुए वह गंगा की तेज धारा में बह गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर आधुनिक उपकरणों, डीप डाइविंग तकनीक एवं बोट की सहायता से सघन सर्च अभियान संचालित किया जा रहा है। टीम के प्रशिक्षित गोताखोर नदी की गहराई और प्रवाह की तीव्रता का आकलन कर लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।

घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। अंधेरा अधिक हो जाने के कारण आज का सर्च ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जिसे कल प्रातः पुनः प्रारंभ किया जाएगा।

प्रभारी इंस्पेक्टर (एसडीआरएफ) कविंद्र सजवाण ने बताया कि नदी की गहराई, प्रवाह की तीव्रता एवं दृश्यता की कमी के कारण सर्चिंग में कठिनाई आ रही है, फिर भी टीम पूर्ण मनोयोग से सर्च अभियान में जुटी हुई है।

संत समाज ने मुख्यमंत्री धामी को दिया आशीर्वाद — ‘देवभूमि के धर्म-संरक्षक’ की उपाधि

0

उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष: देशभर के संतों ने धामी सरकार के सांस्कृतिक संरक्षण व विकास कार्यों की सराहना की

मुख्यमंत्री आवास में आध्यात्मिक संगम — आशीर्वाद, शुभकामनाएँ और सांस्कृतिक दृष्टि का सम्मान

उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज मुख्यमंत्री आवास आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक सौहार्द का केंद्र बन गया, जब देशभर के प्रमुख संतों एवं धर्माचार्यों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर राज्य की प्रगति, सांस्कृतिक संरक्षण और अध्यात्मिक समृद्धि के प्रति उनके प्रयासों की सराहना की।

संत समाज ने प्रदेश के लिए सकारात्मक बदलाव, विरासत संरक्षण और धार्मिक-सांस्कृतिक मानकों को सुदृढ़ करने वाले निर्णयों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री को आशीर्वाद प्रदान किया और उन्हें “देवभूमि का धर्म-संरक्षक” बताया। संतों ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री आवास में आध्यात्मिक संगम में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी,परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी,अखाड़ा परिषद अध्यक्ष स्वामी रविंद्रपुरी महाराज, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण,प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी,चिंतक और लेखक डॉ. कुमार विश्वास सहित अनेकों प्रतिष्ठित संत-महात्मा एवं धर्माचार्य भेंट करने वाले प्रमुख संत-महात्माओं में शामिल रहे |

WhatsApp Image 2025 11 05 at 5.28.13 PM 1 WhatsApp Image 2025 11 05 at 5.28.14 PM 1 WhatsApp Image 2025 11 05 at 5.28.16 PM

सभी संतों ने मुख्यमंत्री को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए राज्य के सांस्कृतिक सम्मान और अध्यात्मिक धरोहर संरक्षण को लेकर उनके समर्पण की सराहना की।

संत समाज ने की सीएम धामी की प्रशंसा
संतों ने कहा कि “मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान, आध्यात्मिक परंपरा और सामाजिक समरसता को मजबूत करने वाला नेतृत्व प्रदान किया है। उनके प्रयासों से देवभूमि की मूल आत्मा और सनातन विरासत सुरक्षित और सुदृढ़ हुई है।”

उन्होंने राज्य सरकार की उन नीतियों की भी सराहना की जिनसे सामाजिक-सांस्कृतिक अनुशासन, धार्मिक स्थलों का संरक्षण, आध्यात्मिक पर्यटन विकास तथा परंपरा-संरक्षण को नया आयाम मिला है।

कुम्भ-2027 को भव्य, दिव्य और विश्व-स्तरीय आयोजन के रूप में स्थापित करने के लिए संत समाज तथा सरकार मिलकर कार्य करेंगे

संत समाज ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरिद्वार कुम्भ-2027 को भव्य, दिव्य और विश्व-स्तरीय आयोजन के रूप में स्थापित करने के लिए वे सरकार के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। संतों ने कहा कि कुम्भ केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सनातन परंपरा, भारतीय संस्कृति और वैश्विक आध्यात्मिक चेतना का महासंगम है, जिसे ऐतिहासिक स्वरूप देना हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है।

संतों ने यह भी कहा कि कुम्भ की तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। यातायात, अधोसंरचना, घाटों का सौंदर्यीकरण, सुरक्षा व्यवस्थाएँ, स्वच्छता और तीर्थ विकास जैसे क्षेत्रों में जो योजनाएँ बन रही हैं, वे आने वाले वर्षों में हरिद्वार को विश्व आध्यात्मिक धरोहर केंद्र के रूप में और अधिक प्रतिष्ठित करेंगी।

WhatsApp Image 2025 11 05 at 5.28.10 PM WhatsApp Image 2025 11 05 at 5.28.11 PM 1 WhatsApp Image 2025 11 05 at 5.28.11 PM

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि—
“ देवभूमि उत्तराखंड को कुम्भ-2027 में एक नए आयाम तक पहुँचाने की जो दूरदृष्टि मुख्यमंत्री ने प्रस्तुत की है, वह प्रेरणादायक है। सरकार द्वारा किए जा रहे त्वरित निर्णय, पारदर्शिता और धार्मिक परंपराओं के प्रति सम्मान से हमें पूर्ण विश्वास है कि यह कुम्भ इतिहास में अपना स्वर्णिम अध्याय लिखेगा।”

संत समाज ने आश्वस्त किया कि—
“ हम सभी संत-महात्मा, अखाड़े और धर्म संस्थान एक परिवार की तरह एकजुट होकर कुम्भ की सफलता के लिए निरंतर योगदान देंगे। कुम्भ के आयोजन में चाहे आध्यात्मिक मार्गदर्शन हो या जन-आस्था का प्रबंधन, हर मोर्चे पर हमारा सहयोग निरंतर रहेगा।”

सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास का केंद्र बन रहा उत्तराखंड

संत समाज ने यह भी कहा कि उत्तराखंड आज तेजी से वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र और शांति-स्थल के रूप में उभर रहा है, जिसका श्रेय राज्य सरकार की सांस्कृतिक दृष्टि और दूरदर्शी नेतृत्व को है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतों और आध्यात्मिक गुरुओं ने प्रदेश वासियों के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं और उत्तराखंड की रजत जयंती को आध्यात्मिक रूप से ऐतिहासिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री ने किया प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ

0

प्रवासी उत्तराखंडी हैं देवभूमि के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर- मुख्यमंत्री

*“विकास भी, विरासत भी” के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है राज्य -मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दून विश्वविद्यालय में राज्य स्थापना के रजत रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित “प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदाओं में जान गंवाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप एक मिनट का मौन भी रखा गया।

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और मातृभूमि के गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। प्रवासी उत्तराखंडी देवभूमि के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विशिष्ट लोक संस्कृति, भाषा और बोली में झलकने वाली आत्मीयता हमें विश्वभर में जोड़ती है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी जहां भी रहते हैं, अपने साथ देवभूमि की संस्कृति और अपनी मिट्टी की सुगंध लेकर चलते हैं। राज्य सरकार ने प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन इसी उद्देश्य से किया है ताकि उनके सुझाव और अनुभव राज्य के विकास की मुख्यधारा में शामिल किए जा सकें।

img 20251105 wa00352178145477405847631

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अनेक प्रवासी स्वयं अपने गांवों को गोद लेकर विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार “विकसित भारत, विकसित उत्तराखंड” के लक्ष्य की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। “एक जनपद दो उत्पाद”, “हाउस ऑफ हिमालयाज”, “स्टेट मिलेट मिशन”, “नई पर्यटन नीति”, “वेड इन उत्तराखंड” और “सौर स्वरोजगार योजना” जैसी योजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा आई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने सतत विकास लक्ष्यों में नीति आयोग की रैंकिंग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” में उत्तराखंड को “एचीवर्स” तथा “स्टार्टअप रैंकिंग” में “लीडर्स” श्रेणी प्राप्त होना राज्य के सुनियोजित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सांस्कृतिक मूल्यों और जनसांख्यिकीय संतुलन को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य में देश का सबसे सख्त नकल-विरोधी कानून लागू किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले चार वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा प्राप्त हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर कार्य कर रही है, जिसके तहत चार वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि स्वर्ण जयंती वर्ष तक उत्तराखंड ऐसा राज्य बने जहां हर युवा को सम्मानजनक रोजगार मिले, पलायन रुके और प्रवासियों की गौरवपूर्ण वापसी हो। “विकास भी, विरासत भी” की भावना के साथ राज्य सांस्कृतिक समृद्धि और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखंडियों से आह्वान किया कि वे भी राज्य के इस विकास अभियान में भागीदार बनें।

पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल  भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि हमारी देवभूमि का रहस्य और विरासत ईमानदारी तथा परिश्रम में निहित है। इसके कारण उत्तराखंड का व्यक्ति देश-विदेश में अपनी प्रतिभा, कर्मठता और ईमानदारी से कार्य करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी ताकत को पहचानना होगा। आज अनेक मानकों में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे सभी प्रवासी अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहेंगे और राज्य के विकास में निरंतर योगदान देंगे।

विधायक विनोद चमोली ने कहा कि उत्तराखंड की अनेक हस्तियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कार्यों के बल पर विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने सभी प्रवासी उत्तराखंडियों से अपील की कि वे जिन भी क्षेत्रों में दक्ष हैं, राज्य के विकास में उस क्षेत्र में अवश्य योगदान करें। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को राज्य के विकास में जो भी सहयोग देना है, उसमें राज्य सरकार पूरा समर्थन देगी।

दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और प्रवासी उत्तराखंडी मोहन सिंह बिष्ट ने इस सम्मेलन के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड हमारी आत्मा और संस्कृति की धरोहर है। उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू, बोली की मिठास और लोकनृत्यों की ध्वनि हमारे हृदय में सदा गूंजती रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

प्रवासी उत्तराखंडी और फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बताया कि उन्होंने रुद्रप्रयाग जनपद में अपने पैतृक गांव को गोद लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सांस्कृतिक और लोककला की दृष्टि से समृद्ध राज्य है, इसलिए हमें अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य करना होगा।

प्रवासी उत्तराखंडी और राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का यह दिन हमारी मिट्टी की महक, संस्कृति की आत्मा और अपनत्व का उत्सव है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की ठंडी हवा में माँ की ममता बसती है। उत्तराखंड हमारी आस्था, परिश्रम और संस्कारों की भूमि है। उन्होंने कहा कि आज हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपनी संस्कृति से जुड़े रहेंगे और उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना पूरा योगदान देंगे।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि आज राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, जैविक कृषि, औद्योगिक विकास और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। सशक्त और समृद्ध उत्तराखंड के संकल्प के साथ शासन, प्रशासन एवं जनभागीदारी से राज्य आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए तेजी से कार्य कर रही है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के साथ राज्य ने खेल भूमि के रूप में नई पहचान बनाई है। सरकार की पारदर्शी नीति और अनवरत प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में तीव्र वृद्धि हुई है।

प्रवासी उत्तराखंडी और भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय में निदेशक पूर्णेश गुरूरानी ने कहा कि उत्तराखंड में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग सेंटर स्थापित करने की दिशा में प्रयास किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हिमालय फाइबर के विकास की व्यापक संभावनाएं हैं। इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के दोनों मंडलों में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

इस अवसर पर प्रवासी उत्तराखंडियों ने राज्य के विकास के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए तथा राज्य के लिए किए जाने वाले संभावित योगदान की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर विधायक श्री किशोर उपाध्याय, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, सचिवगण और देशभर से आए प्रवासी उपस्थित थे।

हड़कंप! ड्रग लाइसेंस और GST के बिना बेच दी ₹13 करोड़ की नकली दवाइयां, महिला समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

0

देहरादून में ड्रग लाइसेंस और GST के बिना करोड़ों की नकली दवाइयां बेचने पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया.

देहरादून: उत्तराखंड निकली दवाइयों के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने बिना ड्रग लाइसेंस और बिना जीएसटी के फर्जी फार्मा कंपनी खोलकर दवाइयों का करोड़ों का व्यापार करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कराया है. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने गैस्ट्रो, ब्लड प्रेशर और पेन किलर जैसी सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली नकली दवाई कई राज्यों में सप्लाई की हैं.

एसटीएफ के एसआई नरोत्तम बिष्ट ने थाना डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई है कि नकली दवाइयां की खरीद फरोख्त जांच के बाद फार्मा कंपनी के मालिक निवासी पानीपत, हरियाणा को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया था. फार्मा की जांच कराई गई तो पता चला कि फार्मा फर्जी है. इस पते पर ऐसी कोई फर्म संचालित होते नहीं पाई गई. फर्म के खातों को चेक किया गया तो पाया कि फर्म का बैंक खाता बिना किसी जीएसटी और ड्रग लाइसेंस के 18 अक्टूबर 2023 को खोला गया है.

खाते की जांच में पता चला कि पिछले दो सालों में नकली दवा के व्यापार संबंधित करीब 13 करोड़ से अधिक का लेन देन हुआ है. इस लेनदेन के संबंध में कोई भी दस्तावेज बिल, जीएसटी रिटर्न आदि आरोपी और उसकी पत्नी ने नहीं बनाए हैं. अधिकतर लेन देन दवाइयां की खरीद फरोख्त करने वाली फर्मों में किए गए हैं. साथ ही दवाइयां खरीदने और बेचे जाने संबंधी कोई बिल प्राप्त नहीं हुआ है.

आरोपी और उसकी पत्नी ने संदिग्ध फर्म से शोभा त्यागी और गौरव त्यागी निवासी रुड़की के यस बैंक राजपुर रोड, प्रोफेसर अनुराधा निवासी कनखल के पीएनबी शाखा गुरुकुल कांगड़ी, अभिनव शर्मा निवासी कनखल, हरिद्वार के एचडीएफसी बैंक और गौरव त्यागी निवासी रुड़की के खाते में दवाइयों की राशि का अवैध लेन देन किया है. साथ ही कई अन्य राज्यों में भी इस फार्मा की ओर से नकली दवाइयां के अवैध व्यापार से संबंधित बैंक खाता नंबर प्राप्त किए गए हैं.

बता दें कि पिछले दिनों सेलाकुई में नकली दवाइयों की फैक्ट्री में छापामारी करने के बाद एसटीएफ की टीम ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से इस आरोपी को भी गिरफ्तार किया था और उसके बाद जेल भेज दिया गया था.

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रदीप कुमार, श्रुति, गौरव त्यागी, शोभा त्यागी, अभिनव शर्मा और अनुराधा ने उत्तराखंड और अन्य राज्यों में नकली दवाइयां का अवैध व्यापार किया है. जिसके तहत एसटीएफ के एसआई नरोत्तम बिष्ट की तहरीर के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और एसटीएफ मामले की जांच कर रही है.