Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunहेमंत द्विवेदी बने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नए अध्यक्ष

हेमंत द्विवेदी बने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नए अध्यक्ष

हेमंत द्विवेदी बने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नए अध्यक्ष

दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति, तीर्थ प्रबंधन को सशक्त और समन्वित बनाने की दिशा में बड़ा कदम

देहरादून, : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इस बार समिति में एक अध्यक्ष के साथ दो उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, जो तीर्थस्थलों के बेहतर संचालन और तीर्थयात्रियों को सुचारु सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिकोण से एक अहम निर्णय माना जा रहा है।

हेमंत द्विवेदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं ऋषि प्रसाद सती (जनपद चमोली) और विजय कपरवाण (जनपद रुद्रप्रयाग) को समिति में उपाध्यक्ष के पद पर नामित किया गया है।

सरकार के अनुसार, तीर्थयात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और चारधाम यात्रा के संचालन के क्षेत्रीय विविधताओं को देखते हुए स्थानीय प्रतिनिधित्व के साथ-साथ निर्णय प्रक्रिया को अधिक तेज और प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा:

हेमन्त द्विवेदी जी को अध्यक्ष और ऋषि प्रसाद सती व विजय कपरवाण जी को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह टीम समिति के कार्यों को नई दिशा और गति प्रदान करेगी। राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

इस नई नियुक्ति से बदरीनाथ और केदारनाथ धामों के कुशल प्रबंधन, तीर्थ यात्रियों की सुविधा और धार्मिक पर्यटन के सशक्तिकरण की दिशा में अपेक्षित बदलावों की उम्मीद की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments