Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsबीजेपी कार्यसमिति 15 जुलाई जिम्मेदारियां तय

बीजेपी कार्यसमिति 15 जुलाई जिम्मेदारियां तय

देहरादून भाजपा की 15 जुलाई को आहूत विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण व्यस्तथा बैठक ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में संपन्न हुई । इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कार्यसमिति को शानदार और व्यवथित बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आयोजित इस बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारियां तय की है। जिसके तहत कार्यसमिति का प्रस्ताव तैयार करने समेत साहित्य, आवास, मीडिया समेत तमाम व्यवस्था को लेकर अलग अलग समिति बनाई गई ।

IMG 20240712 WA0014

अपने संबोधन में अजेय कुमार ने कहा, जिस तरह जनता के आशीर्वाद से मोदी जी नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है, और जिस उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य किया है वह कार्यसमिति के आयोजन में भी झलकना चाहिए। इसके अतिरिक्त धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रम की बेहतर और सरल जानकारी प्रत्येक प्रतिभागी पदाधिकारी तक पहुंचे, इसको सभी को मिलकर सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं संपूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक आदित्य कोठारी सभी पदाधिकारियों से उन्हें सौंपे कार्य को ज़िम्मेदारी पूर्वक निर्वहन निवेदन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ये महत्वपूर्ण एवं बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसमें क़रीब 1350 के लगभग पदाधिकारी भाग लेने वाले हैं । बैठक दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी को इसके पास जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरा कर बैठक की सफलता में अपना योगदान देंगे ।

इस तैयारी बैठक में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भूपेन्द्र कंडारी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, महानगर बीजेपी की टीम समेत व्यवस्था से जुड़े पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments