Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsबड़ी खबर-(हल्द्वानी) नव वर्ष से पूर्व पुलिस ने 33 लाख से अधिक...

बड़ी खबर-(हल्द्वानी) नव वर्ष से पूर्व पुलिस ने 33 लाख से अधिक कीमत के 206 मोबाईल फोन वापस कर फरियादियों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

SSP NAINITAL ने 206 लोगों को खोए हुए मोबाईल फोन लौटाकर नव वर्ष की दी सौगात,
33 लाख से अधिक कीमत के 206 मोबाईल फोन वापस कर फरियादियों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान,
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा 206 फरियादियों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर उन्हें नव वर्ष की सौगात दी गई।
माह नवम्बर से दिसम्बर तक नैनीताल पुलिस मोबाईल ऐप तथा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ब्रांड के मोबाईल फोन गुम होने की सूचना मिली।
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा संज्ञान लेते हुए जनपद स्तर पर गठित मोबाइल ऐप सेल को मोबाईल फोन बरामद करने के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिए गए।
एसपी क्राईम डॉ0 जगदीश चन्द्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, श्री अमित कुमार सैनी क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक, प्रभारी मोबाइल एप्प (साईबर सैल) श्री गणेश सिह मनोला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह नवम्बर से दिसम्बर तक IMEI नंबर सीआईईआर पोर्टल के माध्यम से प्रचलन मे होना पाया गया।
टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर उक्त मोबाईलों को विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से विभिन्न ब्रांड के 206 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 33,46,200 रुपये लगभग बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किए गए।

अपना खोया हुआ फोन मिलने पर सभी फरियादी खुशी से झूम उठे, तथा SSP NAINITAL तथा नैनीताल पुलिस का आभार प्रकट किया।
बरामद मोबाईल फोन-
आईफोन- 02
सैमसंग- 25
ओप्पो- 42
वन प्लस- 14
रेडमी/ रियलमी- 42
वीवो- 43
पोको- 08
अन्य फोन- 30
कुल फोन- 206
अनुमानित मूल्य- 3346200.00 रू0
पुलिस टीम
निरीक्षक श्री गणेश सिंह मनोला
का0 बलवन्त सिह,
कानि0 रामचन्द्र प्रजापति

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments