Friday, December 19, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsबड़ी खबर : यहां 10 दरोगाओं के हुए तबादले

बड़ी खबर : यहां 10 दरोगाओं के हुए तबादले

देहरादून। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने 18 दिसंबर 2025 की देर शाम जन सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से देहरादून जनपद में तैनात कई दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 10 उप निरीक्षकों/उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। सभी स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।

तबादला सूची :

▪ उ0नि0 कुलदीप शाह — कोतवाली पटेलनगर → एसआईएस शाखा, पुलिस कार्यालय

▪ उ0नि0 प्रमोद शाह — एसआईएस शाखा → कोतवाली पटेलनगर

▪ उ0नि0 आशीष कुमार — चौकी लक्खीबाग → चौकी प्रभारी आईएसबीटी

▪ उ0नि0 जयवीर सिंह — थाना नेहरू कॉलोनी → चौकी प्रभारी लक्खीबाग

▪ उ0नि0 संजय रावत — चौकी बालावाला → चौकी प्रभारी मयूर विहार

▪ उ0नि0 सुनील नेगी — कोतवाली डोईवाला → चौकी प्रभारी बालावाला

▪ उ0नि0 राजीव धारीवाल — चौकी मयूर विहार → थाना सहसपुर

▪ उ0नि0 विजय थपलियाल — थाना सहसपुर → थाना डोईवाला

▪ उ0नि0 मुकेश नेगी — रिजर्व पुलिस लाइन → थाना बसंत विहार

▪ उ0उ0नि0 मदन बिष्ट — रिजर्व पुलिस लाइन → थाना नेहरू कॉलोनी

सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments