Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsबारिश का कहर अलर्ट मोड पर सीएम धामी अफसरों से लिया फीडबैक

बारिश का कहर अलर्ट मोड पर सीएम धामी अफसरों से लिया फीडबैक

बरसात से उत्तराखंड में राहत कार्यों में परेशानी हो रही है तो वही राज्य में कई मार्ग बंद है नदियों में पानी अधिक होने से इसके पास रहने वालो को सुरक्षित जगह पर जाने को कहा गया है उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बरसात से हुई जलभराव की समस्या और नदी किनारे आ रही लोगो की परेशानी को लेकर अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी लेते हुए तुरंत राहत प्रभावित एरिया में देने के निर्देश दिए है

चंपावत में बेलखेत का झूला पुल क्वारला नदी के उफान में बह गया है। पुल बहने से करीब क्षेत्र की पांच हजार आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय और राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है। 

बारिश हर साल काफी नुकसान देकर जाती है बरसात के चलते कई जगह उत्तराखंड में सड़के बंद है तो कोई जगह नदिया उफान पर चल रही हैं ऐसे में जिलाप्रशासननदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर मदद करता नजर आ रहा है बारिश के चलते बद्रीनाथ चुनाव दौरे पर होने के बाद भी उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी राज्य में नजर बनाए हुए है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments