Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsबद्रीनाथ उपचुनाव धामी चक्रव्यूह में विपक्ष

बद्रीनाथ उपचुनाव धामी चक्रव्यूह में विपक्ष

बद्रीनाथ उपचुनाव सीट पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने राजनैतिक कौशल से विरोधियों पर भारी पढ़ते देखें जाते है हारी बाजी को जीत में बदलने का हुनर धामी बखूबी जनाते है कुछ ऐसा ही मंजर रविवार को यहां की उपचुनाव सीट पर देखने को मिला है सियासत के युद्ध में अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निशाना साधते PSD उत्तराखंड नजर आए।

IMG 20240707 WA0012

बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में माहौल बनाकर धामी ने बद्रीनाथ उपचुनाव में बीजेपी को एक तरफा लाकर खड़ा कर दिया है PSD उत्तराखंड बद्रीनाथ में धामी का चक्रव्यूह ऐसे नजर आया जिसमे विपक्ष के कई नेता अभिमन्यु बनते देखे गए है धामी के राजनैतिक युद्ध कौशल से हुए हमले विपक्ष को पूरी तरह घेरने के साथ साथ राजनैतिक रूप से फिजा को सनातनी सीट में बदलते रहे मौसम के बदले मिजाज पर धामी का सियासत वाला युद्ध कौशल हर कोई देखता नजर आया।

IMG 20240707 WA0010

सियासत के बेताज बादशाह जानते है कैसे हारी बाजी को जीत में बदला जाता है खटीमा से लेकर चंपावत फिर बागेश्वर और अब बद्रीनाथ सीट पर धामी का जादू चलता देखा गया धामी जहां भी गए हूटिंग करते यूथ उनकी नजर पाने को बेताब देखे गए धामी ने किसी को निराश नहीं किया सेल्फी से लेकर महिला वर्ग और उम्र दराज हर मतदाता तक अपनी छाप छोड़ पाने में कामयाब धामी उपचुनाव में बड़ी जीत का माहौल बनाते देखे गए।

IMG 20240707 WA0008

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ उपचुनाव में कई जगह पर बड़ी रैली जनसभा के माध्यम से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में माहौल बनाकर पूरी विधानसभा में भगवा माहौल बना दिया जिसने विपक्ष की उम्मीदों पर बरसात में पानी फेर देने वाला काम किया है।

बद्रीनाथ उपचुनाव में दस जुलाई को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके उपचुनाव में एक ऐसी परिपाटी को बदलने के लिए धामी के साथ कदम ताल करते देखे गए जो राजनैतिक नजीरिये से आज तक यहां नही देखा गया पहले सीएम धामी है जो जोशीमठ में जनसभा करने वाले नेता बने है मतदाता इसी बात के कायल होते नजर आए है पहले के चुनाव में चमोली और दूसरी जगह पर रैली और जनसभा हुआ करती थी लेकिन धामी ने बद्रीनाथ उपचुनाव में जोशीमठ तपोवन एरिया में जिस तरह से राजनैतिक पिच पर बैटिंग की है जिसका परिणाम ऑल राउंडर विजेता के रूप में सामने आता हुआ नजर आएगा।

IMG 20240707 WA0016

राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि बद्रीनाथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से राजेंद्र भंडारी के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है वह विपक्ष को पूरी तरह घेरने में कामयाब रहा है चुनाव परिणाम 13 जुलाई को आएंगे तो एक नया अध्याय जो धामी ने लिखा है उसको राजनैतिक सुरमायो के लिए सबक बनेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments