Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshभगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले उत्तराखंड को केंद्र सरकार की...

भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले उत्तराखंड को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, ज्योतिर्मठ पुनर्विकास के लिए 291 करोड़ मंजूर

भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले उत्तराखंड को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, ज्योतिर्मठ पुनर्विकास के लिए 291 करोड़ मंजूर

देहरादून: भगवान श्री बदरीविशाल के कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने आपदा से प्रभावित ज्योतिर्मठ के पुनर्विकास के लिए ₹291.15 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह राशि ज्योतिर्मठ को आपदा-संवेदनशील क्षेत्र से सुरक्षित बनाने, स्थानीय निवासियों और तीर्थयात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित करने, तथा नरसिंह मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

भू-धंसाव से प्रभावित ज्योतिर्मठ को मिलेगी राहत

गौरतलब है कि 2 जनवरी 2023 को ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण कई घरों और संरचनाओं में दरारें आ गई थीं, जिससे क्षेत्र की लगभग 22% संरचनाएं प्रभावित हुई थीं। इसके बाद राज्य सरकार ने विशेषज्ञ एजेंसियों की एक उच्च स्तरीय टीम गठित कर Post Disaster Need Assessment (PDNA) कराया, जिसमें पुनर्निर्माण के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया।

बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण की दिशा में ठोस कदम

प्रथम चरण में अलकनंदा नदी के किनारे टो प्रोटेक्शन, ढलान स्थिरीकरण, जल और स्वच्छता जैसी परियोजनाएं शामिल की गई हैं। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) द्वारा इन योजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई थी। गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद अब परियोजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “ज्योतिर्मठ की देवतुल्य जनता को विश्वास दिलाता हूं कि एक सुरक्षित, विकसित और सुनियोजित शहर का सपना जल्द साकार होगा। राज्य सरकार इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments